menu-icon
India Daily

'द गर्लफ्रेंड' देख रश्मिका मंदाना के दीवाने हुए फैंस, X रिव्यू में जानें क्यों कह रहे करियर की बेस्ट एक्टिंग

रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस के करियर की बेस्ट एक्टिंग बता रहे हैं. चलिए जानते हैं पब्लिक का रिएक्शन...

antima
Edited By: Antima Pal
'द गर्लफ्रेंड' देख रश्मिका मंदाना के दीवाने हुए फैंस, X रिव्यू में जानें क्यों कह रहे करियर की बेस्ट एक्टिंग
Courtesy: x

साउथ सिनेमा की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना साल 2025 में धमाकेदार वापसी कर रही हैं. उनकी तीसरी रिलीज 'द गर्लफ्रेंड' आज सिनेमाघरों में आ गई है और सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार लगी हुई है. यह फिल्म पूरी तरह रश्मिका के कंधों पर टिकी है, जहां वे अकेले लीड रोल निभा रही हैं. फैंस और क्रिटिक्स इसे उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बता रहे हैं.

एक इमोशनल लव स्टोरी जो दिल को छू लेती है. फिल्म की कहानी एक गहरी और सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है. इसमें प्यार, इंटीमेसी और भावनाओं का परफेक्ट मिश्रण है. रश्मिका के साथ मुख्य भूमिका में हैं. निर्देशक राहुल रविंद्रन ने इसे इतनी खूबसूरती से बुना है कि दर्शक खुद को कहानी में खो बैठते हैं. 

'द गर्लफ्रेंड' में रश्मिका मंदाना का जलवा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है, यानी फैमिली के साथ देखी जा सकती है, लेकिन कुछ इंटेंस सीन हैं. गीता आर्ट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का म्यूजिक हेशम अब्दुल वहाब ने कंपोज किया है, जो हर सीन को और गहरा बना देता है. सिनेमाटोग्राफी कृष्णन वसंत की है, जिन्होंने खूबसूरत विजुअल्स कैप्चर किए हैं. ट्रेलर देखकर ही लगा था कि यह कुछ स्पेशल होने वाला है और रिलीज के बाद रिव्यूज ने साबित कर दिया.

एक्स पर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'रश्मिका मंदाना की #TheGirlFriend में परफॉर्मेंस करियर की बेस्ट है. रश्मिका मंदाना को ढेर सारी शुभकामनाएं. फिल्म सक्सेस की हकदार है.' दूसरे ने पोस्ट किया- 'दोनों ने कमाल कर दिया. एक्टिंग और इमोशंस देखकर दिल खुश हो गया. उन्हें और फिल्मों में देखना चाहते हैं.'

कई लोग रश्मिका की सोलो एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कहा, 'यह फिल्म रश्मिका की है पूरी तरह. उनकी आंखें, एक्सप्रेशंस सब कुछ बोलते हैं. रॉ, ईमानदार और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस.' फिल्म में इंटीमेट सीन हैं, लेकिन वे कहानी का हिस्सा लगते हैं, न कि जबरदस्ती ठूंसे गए.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग शानदार है. तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन भी रिलीज हुए हैं, ताकि पूरे भारत के दर्शक जुड़ सकें. अगर आप इमोशनल लव स्टोरी के शौकीन हैं, तो यह फिल्म मिस न करें.