menu-icon
India Daily

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के पैरेंट्स बनने पर बी-टाउन में जश्न का माहौल, प्रियंका से लेकर करीना ने ऐसे किया विश

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के न्यू पैरेंट्स बन गए हैं. इस खुशी के मौके पर प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक ने कपल को बधाई दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Katrina Vicky Baby Boy
Courtesy: pinterest

बॉलीवुड में आज खुशियों का मेला सजा है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने पहले बच्चे- एक प्यारे बेटे का स्वागत किया है. 7 नवंबर 2025 को जन्मे इस 'बंडल ऑफ जॉय' ने माता-पिता की जिंदगी में नई रोशनी भर दी है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए संदेश में कपल ने लिखा- 'हमारी खुशियों की पोटली आ गई है. अपार प्यार के साथ हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं.' 

विक्की ने कैप्शन में सिर्फ 'ब्लेस्ड' लिखा, जो उनके दिल की गहराई को बयां करता है. सेलेब्स की बाढ़ सी बधाइयों ने पोस्ट को और खास बना दिया. यह खुशखबरी सुनते ही इंडस्ट्री के सितारे दिल खोलकर बधाई देने लगे. कियारा आडवाणी ने लिखा- 'कॉन्ग्रेचुलेशंस यू टू! इतनी खुश हूं.' प्रियंका चोपड़ा ने कहा- 'सो हैपी! कॉन्ग्रेचुलेशंस.' 

विक्की-कैटरीना के पैरेंट्स बनने पर बी-टाउन में जश्न का माहौल

करीना कपूर खान ने मजेदार अंदाज में लिखा- 'कैट, बॉय मम्मा क्लब में वेलकम. विक्की के लिए इतनी खुशी.' अर्जुन कपूर ने हार्ट इमोजी से भरा कमेंट किया, तो आयुष्मान खुराना ने कहा- 'बेस्ट न्यूज, कॉन्ग्रेचुलेशंस.' परिणीति चोपड़ा ने खुशी से झूमते हुए कहा- 'कॉन्ग्रेचुलेशंस न्यू मम्मा एंड पापा.' 

माधुरी दीक्षित ने लिखा- 'दोनों को बधाई! छोटे को ढेर सारा प्यार.' राजकुमार राव ने भावुक होकर कहा- 'हार्टिएस्ट कॉन्ग्रेचुलेशंस. यह सबसे खूबसूरत फीलिंग है. भगवान तुम्हें और बच्चे को आशीर्वाद दे.' लारा दत्ता ने सिंपल 'कॉन्ग्रेचुलेशंस' लिखा, तो मनीष पॉल ने बोला, 'बिग बिग कॉन्ग्रेचुलेशंस पूरे परिवार को.' दिया मिर्जा ने लिखा- 'तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं, लाइफ के बेस्ट फेज में वेलकम.'

सोनम कपूर ने कहा- 'अमेजिंग यू टू, सारा प्यार.' रकुल प्रीत सिंह ने उत्साह से लिखा, 'ओमजी! कॉन्ग्रेचुलेशंस यू टू सो हैपी.' बाकी सेलेब्स में अनिल कपूर, मलाइका अरोड़ा, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया, श्रेया घोषाल, जोया अख्तर, गुनीत मोंगा, उपासना कोनिडेला और नीति मोहन ने भी प्यार भरे संदेश दिए. 

विक्की के भाई सनी कौशल ने स्टोरी पर शेयर कर लिखा, 'मैं चाचा बन गया' फैन्स भी कमेंट्स में बाढ़ ला रहे हैं, लिख रहे हैं – '2025 का सबसे हैपी मोमेंट'. 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी करने वाले इस कपल ने रिश्ता सीक्रेट रखा था. सितंबर 2025 में प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की थी, जिसमें विक्की कैट के बेबी बंप को प्यार से निहारते हुए नजर आए. अब विक्की संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में बिजी हैं.