menu-icon
India Daily

'द गर्लफ्रेंड' का टीजर हुआ आउट, रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म जिसमें विजय देवरकोंडा की आवाज का चलेगा जादू

साउथ सिनेमा की प्रमुख एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, जो इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं, अब अपनी अगली फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' को लेकर भी सुर्खियों में हैं. रश्मिका की यह फिल्म एक नई और दिलचस्प कहानी पर आधारित है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
the girlfriend
Courtesy: x

साउथ सिनेमा की प्रमुख एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, जो इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं, अब अपनी अगली फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' को लेकर भी सुर्खियों में हैं. रश्मिका की यह फिल्म एक नई और दिलचस्प कहानी पर आधारित है, और इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट हाल ही में सामने आया है.

फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का हाल ही में टीजर जारी किया गया, जिसमें रश्मिका मंदाना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड और साउथ इंडस्ट्री के स्टार अभिनेता विजय देवरकोंडा की आवाज सुनाई दे रही है. विजय ने फिल्म के टीजर में अपनी आवाज दी है, जो दर्शकों के लिए एक चौंकाने वाला और दिलचस्प मोड़ है. 

फिल्म के पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'विजय देवरकोंडा दुनिया को फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' से परिचित करवाएंगे.' फिल्म का टीजर 9 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज होगा. इस अपडेट ने फिल्म के फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, खासकर उन लोगों के लिए जो विजय और रश्मिका को एक साथ देखना चाहते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Geetha Arts (@geethaarts)

रश्मिका का वीडियो शेयर, दर्शकों को उत्साहित किया

रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म को लेकर अपने फैंस के साथ एक खास अपडेट शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो हिंदी में नहीं था, लेकिन रश्मिका की भावनाओं और उत्साह को देखकर यह साफ था कि वह अपनी इस नई फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वीडियो में रश्मिका ने लिखा, 'फाइनली बेबी प्रॉजेक्ट आप सबसे मिलने के लिए तैयार है. मुझे पता है कि हमने आपको लंबा इंतजार करवाया है, लेकिन अब फाइनली ये आ गया है.' 

इस वीडियो में रश्मिका के कई शानदार झलकियां देखने को मिलीं, जिनमें उनकी भावनाओं का गहरा उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. फिल्म के टीजर में उनके चेहरे पर दर्द, गुस्सा, और बदले की भावना साफ झलक रही है. यह संकेत देता है कि फिल्म में रश्मिका की भूमिका किसी इमोशनल और टॉक्सिक जर्नी का हिस्सा होगी, जहां उनका किरदार दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण मोड़ों से गुजरेगा.