menu-icon
India Daily

टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं? मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के बीच चल रही है वॉर!

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के बीच कुछ विवाद है. दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Team India
Courtesy: Social Media

रोहित शर्मा के दिन बुरे चल रहे हैं. बल्ले से रन नहीं आ रहे और कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में रोहित टीम के साथ जुड़े. टीम के साथ वे ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे. उनकी पत्नी ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. एडिलेट से पहले रोहित पहुंचे और कप्तानी की कमान संभाली. हालांकि इस टेस्ट में भारत को करारी हार मिली है. अब इस हार के बाद उनके आलोचकों को मौका मिल गया है. राहित शर्मा के लिए सबसे बुरी बात ये है कि उनके टीम के साथी खिलाड़ी ने भी उनके फैसले पर उंगली उठाई है. 

ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी की मांग के बीच, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय तेज गेंदबाज का कप्तान रोहित शर्मा के साथ मतभेद काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. एडिलेड में दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद शमी को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग तेज हो गई है क्योंकि इससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट में तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा.

ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है?

चोट के कारण एक साल तक बाहर रहने के बाद शमी ने बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की और रणजी ट्रॉफी मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ सात विकेट चटकाए. इसके बाद, 34 वर्षीय शमी ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (एसएमएटी) में 16 दिनों में आठ मैच खेले और अपनी मैच फिटनेस साबित की. हालांकि, इन सबके बीच शमी बनाम रोहित पर एक रिपोर्ट बताती है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शमी से मुलाकात की और उनके बीच अच्छी बातचीत नहीं हुई.

शमी और रोहित शर्मा के बीच हुई तीखी बहस

सूत्रों के हवाले से कहा गया कि जब शमी एनसीए में थे, तो उन्होंने बेंगलुरु में पहले टेस्ट के दौरान रोहित से मुलाकात की थी. अपनी बैठक के दौरान दोनों के बीच शमी पर कप्तान की टिप्पणी को लेकर तीखी बहस हुई थी, जब उनसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए उनकी वर्तमान स्थिति और उपलब्धता के बारे में पूछा गया था. यह तब हुआ जब रोहित ने बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, हाल ही में उन्हें एक झटका लगा है उनके घुटने में सूजन थी, जो काफी असामान्य था. वह फिट होने की प्रक्रिया में थे 100% के करीब  और उनके घुटने में सूजन आ गई. इससे उनकी रिकवरी में थोड़ी देरी हुई, इसलिए उन्हें फिर से नए सिरे से शुरुआत करनी पड़ी.

ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं मोहम्मद शमी

शमी ने सोशल मीडिया पर उन सभी खबरों को खारिज कर दिया था जिनमें कहा गया था कि वह 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. अब ये कहा जा रहा है शमी ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं और आखिरी दो टेस्ट में टीम का हिस्सा बनेंगे. ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा और शमी के मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है.