हॉरर कॉमेडी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'स्त्री' के पहले और दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म की सफलता का आलम यह था कि अगस्त 2024 में रिलीज हुए 'स्त्री 2' ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और फैंस तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं. अब, राजकुमार राव ने फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिससे फैंस को थोड़ी राहत मिल सकती है.
एक चैनल से बातचीत के दौरान राजकुमार राव ने साफ तौर पर कहा कि 'स्त्री 3' जरूर आएगी, लेकिन फिलहाल इस फिल्म पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, 'स्त्री 3 निश्चित रूप से आएगी, लेकिन अभी इसके लिए कोई तैयारी नहीं हो पाई है.'
राजकुमार ने आगे बताया कि फिल्म की टीम सीक्वल की सफलता को जल्दी भुनाने की बजाय, एक बेहतरीन और क्वालिटी कंटेंट बनाने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा, 'स्त्री 1 और स्त्री 2 के बीच 6 साल का गैप था. अच्छी फिल्में बनाने में समय लगता है, और हम चाहते हैं कि स्त्री 3 भी उसी स्तर की फिल्म हो, इसलिए यह थोड़ी देर से आएगी. हालांकि, ये 6 साल का गैप नहीं होगा.'
राजकुमार ने कहा कि स्त्री 3 के डायरेक्टर अमर कौशिक, प्रोड्यूसर दिनेश विजान और राइटर सभी इस बार भी एक शानदार स्टोरी बनाने पर फोकस कर रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य है कि फ्रेंचाइजी की क्वालिटी को बनाए रखा जाए, ताकि फिल्म नई ऊंचाइयों तक पहुंचे और दर्शकों को कुछ नया देखने को मिले.
फिल्म की सफलता को ध्यान में रखते हुए टीम इस बार और भी बड़ी और रोमांचक कहानी लेकर आना चाहती है, जो दर्शकों को हैरान कर दे. राजकुमार ने यह भी कहा कि फिलहाल, इस पर काम चल रहा है और फिल्म की रिलीज के बारे में सही समय पर जानकारी दी जाएगी.