menu-icon
India Daily

मनोज बाजपेयी बन गए क्रिमिनल! जयदीप अहलावत की एंट्री से बदला पूरा गेम, फैमिली मैन S3 का धांसू ट्रेलर OUT

अमेजन प्राइम वीडियो ने मुंबई में एक भव्य इवेंट के दौरान ‘द फैमिली मैन सीज़न 3’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. इस बार मनोज बाजपेयी उर्फ श्रीकांत तिवारी एक नए और घातक मिशन में फंसे नजर आ रहे हैं

babli
Edited By: Babli Rautela
मनोज बाजपेयी बन गए क्रिमिनल! जयदीप अहलावत की एंट्री से बदला पूरा गेम, फैमिली मैन S3 का धांसू ट्रेलर OUT
Courtesy: X

मुंबई: अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार दोपहर मुंबई में ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 का मोस्टअवेटेड ट्रेलर लॉन्च किया है. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद, दर्शक एक बार फिर देखेंगे श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) को एक्शन, इमोशन और ह्यूमर से भरे मिशन पर. इस बार कहानी और भी गहरी और पर्सनल हो गई है. ट्रेलर की शुरुआत होती है श्रीकांत के अपने परिवार को सच्चाई बताने से कि वह एक स्पाई (जासूस) है. लेकिन जल्द ही सब कुछ बदल जाता है, जब वह खुद एक वांछित अपराधी घोषित कर दिया जाता है और उस पर गिरफ्तारी वारंट जारी हो जाता है.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्रीकांत अपने परिवार के साथ भाग रहा है. उसका भरोसेमंद साथी जेके (शारिब हाशमी) उसकी मदद करता है, लेकिन दोनों को नहीं पता कि उन्हें फंसाने के पीछे कौन है. इसी बीच एंट्री होती है निमरत कौर की, जो श्रीकांत के पतन की सूत्रधार बनती है. 

मनोज बाजपेयी V/s जयदीप अहलावत 

इस बार शो में एक नए विलेन के रूप में जयदीप अहलावत की एंट्री सबसे बड़ा सरप्राइज है. फैंस का कहना है कि उनका इंटेंस और रहस्यमयी किरदार सीज़न का सबसे दमदार हिस्सा है. ट्रेलर में उनकी झलक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

एक फैन ने लिखा, 'मनोज बाजपेयी हमेशा शानदार होते हैं, लेकिन जयदीप अहलावत इस बार शो चुरा ले जाएंगे.' दूसरे ने कहा, 'श्रीकांत और जेके की कॉमिक केमिस्ट्री के साथ जयदीप की एंट्री बस यही कॉम्बिनेशन परफेक्ट है.'

सीजन में मिलेगा दोगुना एक्शन

शो के निर्माता और निर्देशक राज और डीके ने कहा कि इस सीज़न में दर्शकों को दोगुना एक्शन, इमोशन और ड्रामा मिलेगा. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में, दर्शकों ने द फैमिली मैन को जितना प्यार दिया है, वह वाकई अद्भुत है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि इंतज़ार सार्थक हो. सीज़न 3 में पहले से ज़्यादा धमाकेदार कहानी और शानदार एक्शन सीक्वेंस हैं.'

ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही घंटों में ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर TheFamilyMan3 ट्रेंड करने लगा. फैंस ने कहा कि शो ने अपनी खासियत एक्शन के बीच ह्यूमर और फैमिली इमोशन को बरकरार रखा है.