menu-icon
India Daily

झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा ने रचा इतिहास, जानें 'लेडी सिंघम' से क्यों कांपते हैं नक्सली

झारखंड को नई पुलिस प्रमुख मिल गई हैं. वरिष्ठ IPS अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य का नया प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया है. पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी नियुक्ति हुई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
DGP IPS Tadasha Mishra India Daily
Courtesy: X @joharliveonweb

रांची: झारखंड को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल गया है. वरिष्ठ IPS अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य का नया प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद हुई है. हालांकि उनकी नियुक्ति अस्थायी है और अगली सूचना तक जारी रहेगी, लेकिन यह क्षण ऐतिहासिक है क्योंकि तदाशा मिश्रा झारखंड की पहली महिला डीजीपी बन गई हैं. 

वह 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगी, लेकिन उनका नाम राज्य के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. तदाशा मिश्रा झारखंड कैडर की 1994 बैच की IPS अधिकारी हैं. वह ओडिशा की रहने वाली हैं और वर्षों के अनुभव वाली एक सख्त और अनुशासित पुलिस अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं. कुछ अन्य अधिकारियों से जूनियर होने के बावजूद, उन्हें उनके मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और समर्पण के कारण झारखंड पुलिस का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है.

उनकी पिछली नियुक्तियां 

डीजीपी बनने से पहले, तदाशा मिश्रा झारखंड के गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं. इससे पहले, उन्होंने एडीजी (रेलवे) का पद भी संभाला था. इन वर्षों में, उन्होंने डीआईजी (कार्मिक), आईजी (मानवाधिकार), आईजी (विशेष शाखा) और आईजी (बोकारो) जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. 

बोकारो और गिरिडीह जिलों में भी किया काम 

अपने कार्यकाल के दौरान, जब झारखंड अविभाजित बिहार का हिस्सा था, तब वे रांची की सिटी एसपी रहीं. उन्होंने JAP-1 की कमांडेंट और बोकारो तथा गिरिडीह जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में भी काम किया है - दोनों ही जिले संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों के लिए जाने जाते हैं.

क्यों कहते हैं 'लेडी सिंघम'? 

बोकारो की एसपी के रूप में, तदाशा मिश्रा ने नक्सली समूहों के खिलाफ अभियानों का सक्रिय रूप से नेतृत्व किया. वे स्वयं झुमरा हिल्स जैसे इलाकों में गईं, जिन्हें नक्सलियों का गढ़ माना जाता था और वहां नक्सल विरोधी अभियानों का निर्देशन किया. इन अभियानों के दौरान उनके साहस और नेतृत्व ने उन्हें पुलिस बल में बहुत सम्मान दिलाया. उनके निडर रवैये और मजबूत निर्णय लेने की क्षमता के कारण कई अधिकारी उन्हें 'लेडी सिंघम' कहते हैं.

फैमिली बैकग्राउंड

तदाशा मिश्रा ओडिशा के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां, निर्मला मिश्रा, एक प्रसिद्ध ज्योतिषी और समाजसेवी थीं, जो न केवल ओडिशा में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध थीं. उनके पिता का नाम तत्वकंदर मिश्रा है. दिलचस्प बात यह है कि तदाशा की छोटी बहन सौम्या मिश्रा भी एक आईपीएस अधिकारी हैं - और उन्हें ओडिशा की पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने का गौरव प्राप्त है.

झारखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण

पहली महिला डीजीपी के रूप में नियुक्ति के साथ, तदाशा मिश्रा ने झारखंड में इतिहास रच दिया है. एक युवा आईपीएस अधिकारी से राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी तक का उनका सफर दृढ़ संकल्प, निष्ठा और नेतृत्व की एक प्रेरणादायक कहानी है. हालांकि उनकी वर्तमान नियुक्ति अस्थायी है, फिर भी उनकी उपलब्धि न केवल झारखंड के लिए, बल्कि पूरे भारत में उन महिलाओं के लिए गौरव का क्षण है जो पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं में सेवा करने की इच्छा रखती हैं.