नई दिल्ली: अगर आप सस्ता फोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो अमेजन पर एक खास ऑफर चल रहा है. Redmi A4 5G एक किफायती स्मार्टफोन है, जो कमाल के फीचर्स से लैस है. कीमत के अनुसार, फोन में बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा भी शामिल है. इसके साथ ही सेगमेंट का सबसे बड़ा 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है. चलिए जानते हैं, इस फोन को कितने कम में खरीदा जा सकेगा.
Redmi A4 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये के बजाय 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन को हर महीने 364 रुपये की EMI के साथ खरीदा जा सकेगा. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 7,100 रुपये तक का ऑफर मिल जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद इसे 399 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इससे बेहतर मौका आपको फोन खरीदने का नहीं मिलेगा. यह कम रेंज में एक अच्छा फोन है, जो कई शानदारी फीचर्स के साथ आता है. रेडमी ए4 5जी के फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
इसमें 6.88 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक की है. इसका टच सैपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है. यह TUV ट्रिपल सर्टिफाइड आई केयर प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन हाई परफॉर्मेंस के साथ आता है, जिसके लिए स्नैपड्रैगन 4एस जेनरेशन 2 5जी प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम की जगह 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
वहीं, इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. इसमें फास्ट साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. फोन में 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित है.