The Family Man 3 Release: मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इस अपकमिंग सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अभिनेता दर्शन कुमार ने हाल ही में खुलासा किया कि 'द फैमिली मैन 3' अगले दो-तीन महीनों में रिलीज हो सकती है. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 2025 के अंत से पहले स्ट्रीम होगी. इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
'द फैमिली मैन' एक स्पाई-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आते हैं. वह एक आम मिडिल-क्लास व्यक्ति और एक गुप्तचर एजेंट की दोहरी जिंदगी जीते हैं. सीरीज में एक्शन, ड्रामा और ह्यूमर का शानदार मिश्रण है, जो इसे दर्शकों की पसंद बनाता है. पहले दो सीजन को मिली जबरदस्त सफलता के बाद, तीसरे सीजन से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं.
दर्शन कुमार, जो सीरीज में मेजर समीर का किरदार निभाते हैं, ने एक इंटरव्यू की बातचीत में कहा, 'द फैमिली मैन 3 बहुत जल्द आने वाली है. दो-तीन महीनों में यह रिलीज हो जाएगी. इस बार मेजर समीर आपको हैरान कर देगा. वह एक मास्टरमाइंड है, जिसने भारत के खिलाफ साजिश रची थी. इस सीजन में वह और भी चौंकाने वाला होगा.' दर्शन के इस बयान ने कहानी में नए ट्विस्ट की ओर इशारा किया है.
पुराने कलाकार भी अपने किरदारों में करेंगे वापसी
इस सीजन में जयदीप अहलावत और निमरत कौर नए चेहरों के रूप में शामिल होंगे. दर्शन ने इन दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी से सीरीज और भी रोमांचक होगी. इसके अलावा, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा जैसे पुराने कलाकार भी अपने किरदारों में वापसी करेंगे. राज और डीके द्वारा निर्देशित इस सीरीज का 58 सेकंड का टीजर पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है, जिसमें श्रीकांत की जिंदगी में नए खतरे और पारिवारिक उलझनों की झलक दिखी. फैंस अब इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.