MS Dhoni Bollywood Debut: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. क्रिकेट मैदान पर अपनी रणनीति और शांत स्वभाव से लाखों दिल जीतने वाले ‘कैप्टन कूल’ अब मनोरंजन जगत में कदम रखने की अटकलों को हवा दे रहे हैं. वजह है एक्टर आर माधवन के साथ उनका एक नया टीजर, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘द चेज’ का टीजर साझा किया. इसमें धोनी और माधवन दोनों ही टास्क फोर्स ऑफिसर्स की तरह ब्लैक यूनिफॉर्म, धूप का चश्मा और हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं. वीडियो में लिखा गया है, 'एक मिशन. कस कर पकड़ो, एक पागलपन भरा, धमाकेदार पीछा शुरू होने वाला है. द चेज का टीजर अब उपलब्ध है. वासन बाला इसके निर्देशक हैं. जल्द ही आ रहा है.' धोनी का यह लुक देखकर फैंस हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह उनका बॉलीवुड डेब्यू है?
हालांकि, मातृभूमि की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बल्कि एक हाई-एंड ऐड अभियान हो सकता है. मेकर्स ने अभी तक इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. सूत्रों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट किसी बड़े ब्रांड से जुड़ा हो सकता है, लेकिन इसके फिल्मी अंदाज ने लोगों को कंफ्यूज कर दिया है.
Also Read
- Navya Nair Gajra: गजरे के शौक ने लुटाए 1.14 लाख, साउथ की किस हसीना को बालों में गजरा लगाने पर भरना पड़ा लाखों का जुर्माना
- जयपुर का रेस्टोरेंट बना जंग का मैदान, ग्राहकों और स्टाफ में जमकर चले थप्पड़ और घूंसे, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या थी वजह
- Oppo F31 Series India Launch: 15 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी ओप्पो एफ31 सीरीज, देखें क्या होगा खास
यह पहली बार नहीं है जब धोनी मैदान से बाहर किसी नई रोल में दिखे हों. गौरतलब है कि उन्हें 2011 में भारतीय सेना ने प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) की उपाधि दी थी. उनकी यह छवि टीजर में दिख रही यूनिफॉर्म और एक्शन अवतार से कहीं न कहीं मेल खाती है.
धोनी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अगस्त 2020 में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह खेलते रहे. मई 2025 में उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला. सीएसके को पांच बार चैंपियन बनाने वाले धोनी अब भी टीम के अहम हिस्से माने जाते हैं. आईपीएल 2025 के सीज़न में भी उन्होंने टीम के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए ₹4 करोड़ कमाए थे.