The Bengal Files Trailer X Review: आज यानी शनिवार के दिन विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस और दर्शक इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. यह फिल्म पश्चिम बंगाल के हिंसक इतिहास, खासकर 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों की सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर का एक-एक सीन देख खड़े हुए रोंगटे
ट्रेलर में एक सीन में आवाज गूंजती है, 'ये पश्चिम बंगाल है, यहां दो संविधान चलते हैं, एक हिंदुओं का, एक मुसलमानों का.' यह डायलॉग दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है. एक और किरदार कहता है, 'बंगाल सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, भारत का लाइटहाउस है.' ट्रेलर में हिंसा, दर्द और सांप्रदायिक तनाव के दृश्यों ने दर्शकों को झकझोर दिया है.
— MR.THAKUR (@MrThakurVoice) August 16, 2025
ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म सिर्फ बंगाल के लिए नहीं, पूरे देश के लिए है. सच्चाई को सामने लाने के लिए धन्यवाद!'
The trailer for #TheBengalFiles is a gut-wrenching portrayal of one of India's darkest chapters. Kudos to @vivekagnihotri for his relentless effort to bring these stories to light.
— Nikhil Surana (@nikki_surana) August 16, 2025
एक और यूजर ने कहा, 'रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर! यह 2025 की सबसे बड़ी हिट होगी.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर की एक्टिंग कमाल की लग रही है. 5 सितंबर का इंतजार है.'
I have never seen such an hard hitting trailer ever #TheBengalFiles will prove to one of the best movie based on true events
— Woke Eminent (@WokePandemic) August 16, 2025
Congratulations to everyone involved in the project.
I have not watched movie in theaters for many years now
But I will watch this 🙏
कई यूजर्स ने इसे 'ब्लॉकबस्टर' और 'सच का आइना' बताया. 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि 'यह फिल्म बंगाल को दूसरा कश्मीर बनने से रोकने की चेतावनी है.' पल्लवी जोशी ने इसे सच्चाई को उजागर करने का प्रयास बताया, जबकि मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'यह फिल्म दर्शकों को झकझोरेगी.'
बता दें कि फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारे हैं. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी और दर्शक ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.