Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल यह पर्व शनिवार, 16 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हम उस पहले एक्टर को याद कर रहे हैं, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर भगवान कृष्ण के स्वरूप को जीवंत किया था.
बड़े पर्दे पर भगवान कृष्ण का रोल निभाने वाले पहले एक्टर जेमिनी गणेशन थे. उन्होंने 1948 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘चक्र धारी’ में भगवान पांडुरंगन का किरदार निभाया था. पांडुरंगन को विट्ठल या विठोबा के नाम से भी जाना जाता है और उन्हें भगवान विष्णु अथवा उनके अवतार कृष्ण का रूप माना जाता है.
‘चक्र धारी’ का निर्माण एस. एस. वासन ने किया था और इसे के. एस. गोपालकृष्णन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी जेमिनी स्टोरी डिपार्टमेंट ने लिखी थी और संगीतकार डी. पार्थसारथी ने संगीत तैयार किया था.
फिल्म में वी. नागय्या, पुष्पावल्ली, सूर्यप्रभा, नागरकोइल महादेवन और के. एन. कमलम जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए थे. हालांकि उस समय नए माने जाने वाले जेमिनी गणेशन का किरदार विशेष चर्चा का विषय बना.
16 नवंबर 1919 को रामास्वामी गणेशन के रूप में जन्मे जेमिनी गणेशन को बाद में 'जेमिनी' नाम मिला. 1950 से 1978 तक उन्होंने तमिल सिनेमा में कई हिट फिल्में दीं. उनकी पॉपुलर फिल्मों में ‘नान अवनिल्लई’, ‘काविया थलाइवी’, ‘वल्लवनुक्कु वल्लवन’ और ‘इडया मलार’ शामिल हैं. उन्हें सिनेमा जगत में 'रोमांस के बादशाह' के नाम से भी जाना गया. उन्होंने अपने करियर में उस दौर की लगभग सभी बड़ी एक्ट्रेसेस जैसे सौकर जानकी, सरोजा देवी और वैजयंतीमाला के साथ अभिनय किया.
आईएमडीबी के अनुसार, जेमिनी गणेशन आठ बच्चों के पिता थे, जिनमें एक बेटा और सात बेटियां शामिल थीं. उनकी सबसे प्रसिद्ध बेटी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा हैं.