menu-icon
India Daily

Thamma Trailer Out: हॉरर-कॉमेडी के साथ आयुष्मान और रश्मिका ने लगाया जबरदस्त एक्शन का तड़का, 'थामा' का धांसू ट्रेलर आउट

आयुष्मान खुराना एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'थामा' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को रोमांचित कर रहा है. इस हॉरर-कॉमेडी में साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी पहली बार नजर आ रही है. फिल्म का निर्देशन आदि‍त्‍या सारपोतदार ने किया है और ये मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का पांचवां चैप्टर है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Thamma Trailer Out
Courtesy: social media

Thamma Trailer Out: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर आयुष्मान खुराना एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'थामा' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को रोमांचित कर रहा है. इस हॉरर-कॉमेडी में साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी पहली बार नजर आ रही है. फिल्म का निर्देशन आदि‍त्‍या सारपोतदार ने किया है और ये मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का पांचवां चैप्टर है. दीवाली 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस मूवी का ट्रेलर यूट्यूब पर स्टॉर्म कर रहा है.

ट्रेलर की शुरुआत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पावरफुल डायलॉग से होती है, जो फिल्म के विलेन की झलक देते हैं. 'न दार कभी इतना शक्तिशाली था, न प्यार कभी इतना ब्लडी!' - ये लाइन सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसके बाद आयुष्मान खुराना का एंट्री सीन आता है, जहां वो अपने किरदार अलोक के रूप में एक आम इंसान नजर आते हैं. लेकिन किस्मत का खेल देखिए, वो रश्मिका के जादू में फंस जाते हैं. रश्मिका का किरदार ताड़का है, जो एक खतरनाक वैंपायर है. दोनों के बीच का प्यार एक खूनी मोड़ ले लेता है, जब आयुष्मान भी वैंपायर बन जाते हैं. ट्रेलर में दोनों का वैंपायर अवतार इतना कूल है कि फैंस दीवाने हो रहे हैं.

फिल्म में हॉरर का तड़का तो है ही, लेकिन कॉमेडी और एक्शन ने ट्रेलर को सुपरहिट बना दिया. एक सीन में आयुष्मान और रश्मिका एक साथ भूतिया दुनिया में घूमते दिखते हैं, जहां हंसी-मजाक के बीच खतरनाक फाइट सीन चले जाते हैं. परेश रावल का सपोर्टिंग रोल भी मजेदार लग रहा है, जो फिल्म को और फनी टच देगा. बैकग्राउंड म्यूजिक सचिन-जिगर का है, जो सस्पेंस और रोमांस को परफेक्ट बैलेंस देता है. ट्रेलर में दिखाया गया एक्शन सीक्वेंस इतना धांसू है कि लगता है, ये बॉलीवुड की नई बेंचमार्क सेट कर देगा.

ट्रेलर देख फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आयुष्मान का ये लुक किलर है. रश्मिका के साथ केमिस्ट्री कमाल की.' वहीं दूसरे ने कहा, 'हॉरर-कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स, दीवाली पर ब्लॉकबस्टर तय.' आयुष्मान की पिछली फिल्मों के बाद ये रोल उनके लिए नया चैलेंज है. रश्मिका, जो 'पुष्पा' और 'चालो ना' जैसी हिट्स दे चुकी हैं, हिंदी सिनेमा में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं. नवाजुद्दीन का नेगेटिव रोल हमेशा की तरह डरावना और इंटेंस लग रहा है.