menu-icon
India Daily

Pawan Kalyan Health: पवन कल्याण की तबीयत बिगड़ी, 'OG' सुपरस्टार इलाज के लिए हैदराबाद रवाना

साउथ सिनेमा के 'पावर स्टार' और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जनसेना पार्टी ने शुक्रवार को बताया कि पवन पिछले चार दिनों से वायरल बुखार और खांसी से जूझ रहे हैं. उनकी हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए मंगलगिरी से हैदराबाद ले जाया गया है. वहां विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी जांच और उपचार करेंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pawan Kalyan Viral Fever
Courtesy: social media

Pawan Kalyan Viral Fever: साउथ सिनेमा के 'पावर स्टार' और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जनसेना पार्टी ने शुक्रवार को बताया कि पवन पिछले चार दिनों से वायरल बुखार और खांसी से जूझ रहे हैं. उनकी हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए मंगलगिरी से हैदराबाद ले जाया गया है. वहां विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी जांच और उपचार करेंगे. इस खबर ने उनके लाखों प्रशंसकों और समर्थकों के बीच चिंता पैदा कर दी है, जो सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

जनसेना पार्टी के बयान के मुताबिक पवन कल्याण की मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. तेज बुखार के कारण वह सार्वजनिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और पवन के स्वास्थ्य के लिए दुआ करें. उनकी सेहत को लेकर जल्द ही अपडेट जारी किया जाएगा.

इस बीच पवन कल्याण की नई फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 25 सितंबर को रिलीज हुई इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में पवन ने 'गंभीरा' नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने पहले दिन ही 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर साउथ सिनेमा में इतिहास रच दिया. डीवीवी दानय्या के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है, जिसमें इमरान हाशमी और प्रियंका मोहन भी अहम किरदारों में हैं. एक्शन, ड्रामा और पवन की दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया.

सोशल मीडिया पर फैंस 'OG' की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'पवन कल्याण का स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का है, लेकिन उनकी सेहत जल्द ठीक हो, यही दुआ है.' फिल्म ने तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है और समीक्षकों ने भी इसके डायलॉग्स और स्टंट्स की जमकर तारीफ की है.