menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: अशनीर ग्रोवर को मिला 'बिग बॉस 19' का वाइल्डकार्ड ऑफर, बिजनेसमैन ने स्क्रीनशॉट शेयर कर सलमान खान पर कसा तंज

बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और फिलहाल में 'राइज एंड फॉल' होस्ट अशनीर को बिग बॉस 19 के मेकर्स ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो जॉइन करने का न्योता दिया है. इसकी एक स्क्रीनशॉट शेयर करके उन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: रियलिटी शो की दुनिया में हलचल मचाने वाले बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और फिलहाल में 'राइज एंड फॉल' होस्ट अशनीर को बिग बॉस 19 के मेकर्स ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो जॉइन करने का न्योता दिया है. इसकी एक स्क्रीनशॉट शेयर करके उन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. हालांकि ईमेल की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह खबर एंटरटेनमेंट जगत में चर्चा का विषय बन गई है.

शुक्रवार को अशनीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ईमेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जो बिग बॉस 19 के सीनियर कास्टिंग कोऑर्डिनेटर रोहित गुप्ता ने भेजा था. ईमेल में लिखा था, 'हम आपको बिग बॉस में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर जॉइन करने का विशेष मौका देना चाहते हैं. आपकी डायनामिक पर्सनैलिटी, सोशल मीडिया पर मजबूत पकड़ और अनोखा आकर्षण हमें प्रभावित कर गया है.' मेकर्स ने उनकी 'राइज एंड फॉल' की सफलता का भी जिक्र किया, जो शायद बिग बॉस को टक्कर दे रही है.

Ashneer Grover

Ashneer Grover social media

अशनीर ने इसे अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया, कैप्शन में लिखा, 'इतनी बौखलाहट - कुछ ज्यादा ही कॉम्पिटिशन दे दिया राइज एंड फॉल ने लगता है. इस बेचारे कास्टिंग डायरेक्टर की तो खैर नहीं आज.' लेकिन जल्द ही उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया. इंस्टाग्राम पर उन्होंने सलमान खान पर चुटकी लेते हुए लिखा, 'हाहा! सलमान भाई से पूछ ले. मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक.' उनका इशारा साफ था कि उनका 'राइज एंड फॉल' शो खत्म होने तक वे उपलब्ध होंगे. साथ ही उन्होंने 'मेल मर्ज' का मजाक उड़ाया, जो किसी की नौकरी पर भारी पड़ सकता है.

अशनीर और सलमान खान के बीच पुरानी दुश्मनी जगजाहिर

दरअसल अशनीर और सलमान खान के बीच पुरानी दुश्मनी जगजाहिर है. बीते साल बिग बॉस 18 के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में अशनीर गेस्ट के रूप में आए थे, जहां सलमान ने उनकी पुरानी टिप्पणियों पर खुलकर बहस की. एक पॉडकास्ट में अशनीर ने दावा किया था कि सलमान के मैनेजर ने स्पॉन्सर्ड शूट के दौरान फोटो खिंचवाने से इनकार कर दिया था. इस वजह से दोनों का रिश्ता ठीक नहीं है.