थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. आगामी साइंस-फाई एक्शन फिल्म के निर्माता ने इस बीच इसके एक गाने को रिलीज किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म के अब तक तीन गाने रिलीज हो चुके हैं, जहां एक तरफ थलपति के इस गाने को फैंस प्यार दे रहे हैं तो वहीं कुछ इसे बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
Thalapathy Vijay की सेकंड लास्ट फिल्म The Greatest of All Time का गाना Spark गाना जो कि 3 जुलाई को रिलीज हुई है. रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर इस गाने को अलग-अलग रिएक्शन मिल रहे हैं. 'स्पार्क' में विजय डी-ऐज लुक में दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में विजय का लुक लोगों को पसंद नहीं आया और वो फिल्म के मेकर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Swing it!! Break it!! Feel it!! touch it!!
— AGS Entertainment (@Ags_production) August 3, 2024
It’s #Spark time 💥
Tamil ▶️ : https://t.co/uPusFEn0CH
Vocal by @thisisysr | @Singer_vrusha 🎤@actorvijay Sir
A @thisisysr Magical 🎼
A @gangaiamaren Lyrical ✍🏼
A @vp_offl Hero#TheGreatestOfAllTime#KalpathiSAghoram… pic.twitter.com/R0Hhl9W3ls
गाने को सुनने के बाद कुछ यूजर्स ने Thalapathy Vijay की तुलना डॉली चायवाला से की है तो वहीं कुछ ने इस गाने को बकवास बताया. वहीं एक यूजर ने लिखा- डी-ऐजिंग लुक्स सिर्फ तस्वीरों में अच्छा लगता है...मगर वीडियो फॉम में ये नहीं जचता है. मैं सब पॉज़िटिव-पॉज़िटिव कहना चाहता हूं मगर मुझे एक्टर की पीआर टीम पर शक हो रहा है.
विजय की GOAT फिल्म के डायरेक्टर Venkat Prabhu है. फिल्म में thalapathy vijay के अलावा, मोहन, प्रशांत, प्रभु देवा, जयराम, लैला, स्नेहा, मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, वैभव, प्रेमगी अमरन, अरविंद आकाश और अजमल अमीर जैसे सितारे हैं. फिल्म इस साल 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है.