menu-icon
India Daily

धनुष की 'तेरे इश्क में' ने पांचवें दिन 'भेड़िया' को चटाई धूल, कृति सेनन ने बना डाला एक और रिकॉर्ड

धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क में' छाई हुई है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रिलीज के पांचवें दिन भी धूम मचा रही है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को शाम 4 बजे तक फिल्म ने 3.66 करोड़ रुपये कमा लिए.

antima
Edited By: Antima Pal
धनुष की 'तेरे इश्क में' ने पांचवें दिन 'भेड़िया' को चटाई धूल, कृति सेनन ने बना डाला एक और रिकॉर्ड
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क में' छाई हुई है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रिलीज के पांचवें दिन भी धूम मचा रही है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को शाम 4 बजे तक फिल्म ने 3.66 करोड़ रुपये कमा लिए. कुल मिलाकर 5 दिनों में ये 66.13 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. 

ये आंकड़े साफ बता रहे हैं कि दर्शकों का प्यार फिल्म को रुकने का नाम नहीं ले रहा. फिल्म ने अब एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वरुण धवन की सुपरहिट 'भेड़िया' (2022) ने भारत में 66 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. लेकिन 'तेरे इश्क में' ने सिर्फ 5 दिनों में ही इसे पीछे छोड़ दिया. सोशल मीडिया पर फैंस खासे उत्साहित हैं. 

'तेरे इश्क में' ने पांचवें दिन 'भेड़िया' को चटाई धूल

एक यूजर ने लिखा- 'कृति-धनुष की जोड़ी कमाल की! भेड़िया को भूल जाओ, ये तो असली वेयरवुल्फ है बॉक्स ऑफिस का.' ये फिल्म अब कृति सेनन के करियर की 7वीं सबसे बड़ी हिट बन चुकी है. कृति की टॉप फिल्मों में 'आदिपुरुष' (150 करोड़+), 'भेड़िया' (66 करोड़) जैसे नाम थे, लेकिन अब 'तेरे इश्क में' ने जगह बना ली है. 

देखिए दिन-ब-दिन का कलेक्शन:

दिन 1 (शुक्रवार): 16 करोड़
दिन 2 (शनिवार): 17 करोड़
दिन 3 (रविवार): 19 करोड़
दिन 4 (सोमवार): 8.75 करोड़
दिन 5 (मंगलवार): 3.66 करोड़ (अपडेटेड)

ओपनिंग वीकेंड में ही 52 करोड़ कमाकर फिल्म ने सबको चौंका दिया. म्यूजिक, इमोशनल स्टोरी और लीड पेयर की केमिस्ट्री ने दर्शकों को थिएटर्स में खींच लिया. धनुष का रोल एक सादगी भरे लेकिन जुनूनी लड़के का है, जो कृति (मुक्ति) से प्यार में पड़ जाता है. लेकिन किस्मत उन्हें अलग कर देती है और फिर शुरू होती है इमोशनल रोलरकोस्टर राइड. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर ये स्पीड बनी रही, तो पहला हफ्ता 75 करोड़ के पार हो सकता है. 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 70 करोड़ को टच कर चुका है. कृति के लिए ये फिल्म स्पेशल है, क्योंकि ये उनकी पोस्ट-COVID तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई.