menu-icon
India Daily

बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने आ रहे 'धुरंधर'! एडवांस बुकिंग में ही रणवीर सिंह की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रही है. 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस जासूसी एक्शन थ्रिलर ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन से ही जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है.

antima
Edited By: Antima Pal
बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने आ रहे 'धुरंधर'! एडवांस बुकिंग में ही रणवीर सिंह की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रही है. 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस जासूसी एक्शन थ्रिलर ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है. महंगे टिकटों के बावजूद दर्शक दीवाने हो चुके हैं. 

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन से ही जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है, जो ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई का संकेत दे रही है. सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 'धुरंधर' की फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग में बिना ब्लॉक सीट्स के 1.43 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है. इसमें 30,969 टिकट्स बिक चुके हैं, जिनमें हिंदी 2D वर्जन के 28,256 टिकट्स और IMAX 2D के 2,713 टिकट्स शामिल हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने आ रहे 'धुरंधर'! 

अगर ब्लॉक सीट्स को जोड़ें तो कुल ग्रॉस 2.94 करोड़ रुपये पहुंच गया है. नेशनल चेन्स जैसे PVR Inox और Cinepolis में 27,831 टिकट्स (2D: 25,347; IMAX 2D: 2,484) बिक चुके हैं. औसत टिकट प्राइस 310 रुपये के आसपास है, लेकिन प्रीमियम फॉर्मेट्स में यह 2000 रुपये तक जा सकता है.

ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगले चार दिनों में टिकट सेल्स 1 लाख से पार हो जाएंगे और कुल एडवांस बुकिंग 1.25 लाख टिकट्स तक पहुंच सकती है. फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक रिलीज होते ही वायरल हो गया था. इसमें रणवीर सिंह एक इंडियन स्पाई के रोल में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर आदित्य धर, जिन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी हिट फिल्म बनाई है, ने इस बार भी देशभक्ति और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण तैयार किया है.

CBFC ने दी क्लीन चिट

फिल्म की स्टार कास्ट भी कमाल की है. रणवीर के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे दिग्गज हैं. यह फिल्म 'इनक्रेडिबल ट्रू इवेंट्स' से इंस्पायर्ड है, लेकिन पूरी तरह फिक्शनल स्टोरी है. पहले कुछ विवादों ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन CBFC ने क्लीन चिट दे दी. 

अब फैंस सिर्फ एक्शन और ड्रामा का मजा लेने को बेताब हैं. ट्रेड सोर्सेज कहते हैं कि अगर रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ के पार जा सकता है. यह 2025 की आखिरी बड़ी रिलीज है, जो बॉलीवुड को नई ऊंचाई देगी. 'धुरंधर' थिएटर्स में आग लगाने को तैयार है.