नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में एक शादी समारोह उस समय हिंसा में बदल गया, जब स्टेज पर डांस कर रहीं महिला कलाकारों के साथ अश्लील हरकत और फिर मारपीट की गई. आरोप है कि दूल्हे के चाचा ने एक डांसर को गलत तरीके से छुआ, जिस पर विरोध होने के बाद मामला बिगड़ गया.
देखते ही देखते भीड़ स्टेज पर चढ़ गई और तीनों डांसरों के साथ हाथापाई की गई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए न्याय की मांग की है.
नूंह के तावड़ू ब्लॉक के पचगांव में शादी से एक दिन पहले आयोजित कार्यक्रम में मेवाती डांसर बिल्ली, दिव्या चौधरी, वैशाली और सना को बुलाया गया था. जब दिव्या और वैशाली स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तभी दूल्हे का चाचा स्टेज पर आया और दिव्या से अश्लील हरकतें करने लगा. विरोध में दिव्या ने उसे थप्पड़ जड़ा, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोगों की भीड़ स्टेज पर चढ़ने लगी.
दिव्या द्वारा थप्पड़ मारने के बाद दूल्हे के चाचा ने भी उसे जोरदार थप्पड़ मारा. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीड़ ने स्टेज पर घेरकर दिव्या और दूसरी डांसरों पर हमला कर दिया. एक युवक ने डंडे से दिव्या पर वार किया, जिससे वह स्टेज पर गिर गई. उन्हें बचाने आए एक व्यक्ति को भी भीड़ ने पीटा. डांसरों के साथ आए लोग किसी तरह उन्हें वहां से निकालकर ले गए.
यहां देखें वीडियो
This video has left #Mewat a divided lot . A major brawl broke at a prelude wedding when Groom's uncle tried to molest a dancer and she slapped him. The men thrashed dancers and they had to flee to escape the assault. Meos are demanding ban on dancers in #Nuh. #ViralVideos… pic.twitter.com/n0VnWGM7gW
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) November 18, 2025
वीडियो में यह भी दिखता है कि जैसे ही स्थिति बिगड़ी, कुछ महिलाएं मौके पर पहुंचीं. उन्होंने तीनों डांसरों को घेरकर भीड़ से अलग किया. इसके बावजूद कुछ युवक हमला करने की कोशिश करते रहे. आखिरकार महिलाएं डांसरों को सुरक्षित जगह ले गईं. डांसरों को कई चोटें आईं और वे काफी डर गईं.
विवाद के बाद डांसर बिल्ली ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि उनकी साथी दिव्या के साथ डांस के दौरान बदतमीजी की गई और बाद में उन पर अत्याचार किया गया. उन्होंने कहा कि कलाकारों को बदनाम न किया जाए, क्योंकि वे भी किसी की बहन-बेटी हैं. बिल्ली ने लोगों को ट्रोलिंग रोकने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपनी साथी कलाकार की सुरक्षा की चिंता है.
डांसर पायल चौधरी ने भी वीडियो जारी कर बताया कि अश्लील हरकत करने वाले व्यक्ति की परिवार की महिलाएं भी मौजूद थीं, लेकिन उन्हें शर्म नहीं आई. विरोध करने पर डांसरों पर हमला किया गया. वहीं डांसर रेणु जांगड़ा ने कहा कि प्रोग्राम के लिए पैसे देकर कलाकारों को बुलाया जाता है, न कि खरीदा जाता है. किसी की इज्जत पर हाथ डालना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है और कलाकारों को भी सम्मान मिलना चाहिए.