Tanushree Dutta: बॉलीवुड की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन हाल ही में एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. मंगलवार को तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रोते हुए और मदद की गुहार लगाती नजर आईं.
वीडियो में तनुश्री ने खुलासा किया कि उन्हें उनके ही घर में मानसिक उत्पीड़न का शिकार किया जा रहा है. वह इतनी परेशान हैं कि उन्होंने पुलिस से मदद मांगी है. वीडियो में तनुश्री कहती हैं, 'मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने पुलिस को फोन किया है और वे मुझे पुलिस स्टेशन आने को कह रहे हैं ताकि मैं सही तरीके से शिकायत दर्ज करवा सकूं. मैं शायद कल या परसों जाऊं, क्योंकि मैं बिल्कुल ठीक नहीं महसूस कर रही हूं.'
Also Read
- Indus Waters Treaty: UN में पाकिस्तान का पुराना राग, उठाया कश्मीर और सिंधु जल संधि का मुद्दा
- एक हाथ में धारदार गंडासा, दूसरे में आदमी का कॉलर, जम्मू में महिला का सड़क पर फुल ऑन ड्रामा, वीडियो देख फूटा गुस्सा
- Suriya Birthday: अपनी फिल्म की हिरोइन के दीवाने हो गए थे सूर्या, हमेशा के लिए बनाया हमसफर; लोगों के दिलों में बसती है लव स्टोरी
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं इस उत्पीड़न से थक चुकी हूं!! यह 2018 से चल रहा है #metoo. आज मैं परेशान होकर पुलिस को कॉल की. कृपया कोई मेरी मदद करें! कुछ करें, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.'
तनुश्री ने बताया कि इस परेशानी ने उनकी सेहत को बुरी तरह प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, 'पिछले 4-5 सालों से मुझे इतना परेशान किया गया है कि मेरी तबियत बिगड़ गई है, मैं कुछ भी काम नहीं कर पा रही हूं. मेरा घर पूरी तरह से बिखरा हुआ है. मैं घर में सफाई करने के लिए मेड नहीं रख सकती, क्योंकि उन्होंने मेरे घर में मेड भेजी थीं, जो मेरे घर से चीजें चुरा ले जाती थीं. मुझे अपना सारा काम खुद करना पड़ता है.मैं अपने ही घर में परेशान हो रही हूं. कृपया कोई मेरी मदद करें.'
तनुश्री दत्ता ने 2005 में 'चॉकलेट' और 'आशिक बनाया आपने' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखा था.उनकी फिल्म 'आशिक बनाया आपने' को रिलीज के समय काफी सराहा गया, खासकर उसके टाइटल ट्रैक 'आशिक बनाया आपने' को. इस फिल्म में इमरान हाशमी, सोनू सूद, और आश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.