menu-icon
India Daily

इमोशनल ट्रिब्यूट! 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में धर्मेंद्र को समर्पित न्यू ईयर एपिसोड, गोकुलधाम सोसाइटी वाले बनेंगे उनके आइकॉनिक किरदार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नए साल की शुरुआत एक इमोशनल और यादगार तरीके से कर रहा है. 31 दिसंबर का स्पेशल एपिसोड दिवंगत लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र जी को समर्पित होगा. गोकुलधाम सोसाइटी के मेंबर्स उनके याद में धूमधाम से न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे और उनकी फिल्मी जर्नी को ट्रिब्यूट देंगे.

antima
Edited By: Antima Pal
इमोशनल ट्रिब्यूट! 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में धर्मेंद्र को समर्पित न्यू ईयर एपिसोड, गोकुलधाम सोसाइटी वाले बनेंगे उनके आइकॉनिक किरदार
Courtesy: x

मुंबई: पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नए साल की शुरुआत एक इमोशनल और यादगार तरीके से कर रहा है. 31 दिसंबर का स्पेशल एपिसोड दिवंगत लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र जी को समर्पित होगा. गोकुलधाम सोसाइटी के मेंबर्स उनके याद में धूमधाम से न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे और उनकी फिल्मी जर्नी को ट्रिब्यूट देंगे. शो के क्रिएटर और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का यह आइडिया दर्शकों को भावुक कर देगा.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में धर्मेंद्र को समर्पित न्यू ईयर एपिसोड

हाल ही में गए एपिसोड में टप्पू सेना ने भिड़े और माधवी से न्यू ईयर प्लान के बारे में बात की. टप्पू ने कहा- "इस बार 31 दिसंबर हम सबके फेवरेट एक्टर धर्मेंद्र जी को याद करके सेलिब्रेट करेंगे." गोगी ने जोड़ा- "उनकी याद में हम जबरदस्त प्रोग्राम करेंगे और धूमधाम से न्यू ईयर मनाएंगे." भिड़े इस आइडिया से इतने इम्प्रेस्ड हुए कि उन्होंने तुरंत परमिशन दे दी. टप्पू सेना खुशी से झूम उठी.

आने वाले एपिसोड में गोकुलधाम के सभी मेंबर्स धर्मेंद्र जी के आइकॉनिक किरदारों के रूप में ड्रेस अप होंगे. कोई 'शोले' के वीरू बनेगा, तो कोई 'चुपके चुपके' या 'प्रतिग्या' वाले लुक में नजर आएगा. सोसाइटी वाले उनके एक्शन, रोमांस और कॉमेडी वाले रोल्स को रीक्रिएट करेंगे. यह एपिसोड न सिर्फ हंसी-मजाक से भरा होगा, बल्कि नॉस्टैल्जिया और इमोशंस से भी लबरेज रहेगा. धर्मेंद्र जी की सादगी, मुस्कान और दमदार परफॉर्मेंस को याद करते हुए सोसाइटी वाले स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे.

यह एपिसोड फैंस को करेगा भावुक

धर्मेंद्र जी का नवंबर 2025 में निधन हो गया था, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सदमे में थे. 'ही-मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 'शोले', 'सीता और गीता', 'धरम-वीर', 'यमला पगला दीवाना' जैसी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई, जिसमें अगस्त्य नंदा के साथ वे नजर आए. असित मोदी ने खुद इस ट्रिब्यूट के बारे में कहा कि धर्मेंद्र जी की फिल्में बचपन की यादें हैं. उनकी कॉमेडी, एक्शन या रोमांस – हर रोल में वे बेस्ट थे. यह एपिसोड उनके फैंस को भावुक कर देगा और नई पीढ़ी को उनके योगदान से रूबरू कराएगा.