menu-icon
India Daily

'नागिन 7' में आएगा भेड़िया? नया प्रोमो देख फैंस बोले- विवियन डिसेना करेंगे एंट्री, प्रियंका चाहर चौधरी के शो में मचेगा तहलका!

'नागिन 7' इन दिनों दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी से बांधे रखा है. प्रियंका चाहर चौधरी पहली बार नागिन बनी हैं और उनका रोल अनंता लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अब शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है.

antima
Edited By: Antima Pal
'नागिन 7' में आएगा भेड़िया? नया प्रोमो देख फैंस बोले- विवियन डिसेना करेंगे एंट्री, प्रियंका चाहर चौधरी के शो में मचेगा तहलका!
Courtesy: x

मुंबई: कलर्स टीवी का सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' इन दिनों दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी से बांधे रखा है. प्रियंका चाहर चौधरी पहली बार नागिन बनी हैं और उनका रोल अनंता लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अब शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है. हाल ही में रिलीज हुए नए प्रोमो में एक रहस्यमयी भेड़िया नजर आ रहा है, जो शेपशिफ्टिंग करता है यानी इंसान और भेड़िए का रूप बदल सकता है.

प्रियंका चाहर चौधरी के शो में मचेगा तहलका!

प्रोमो में अनंता इस खतरनाक भेड़िए से आमने-सामने होती दिख रही है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह भेड़िया अनंता को नागिन बनने में मदद करेगा. यानी यह नया विलेन शो की लीड हीरोइन के ट्रांसफॉर्मेशन में बड़ा रोल प्ले करेगा. फैंस अब यही सोच रहे हैं कि इस इच्छाधारी भेड़िए का किरदार कौन निभा रहा है? सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. 

सीरियल गॉसिप और कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉपुलर टीवी एक्टर विवियन डिसेना 'नागिन 7' में एंट्री करने वाले हैं. वे इच्छाधारी भेड़िया का रोल प्ले करेंगे. विवियन को 'मधुबाला', 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' और 'बिग बॉस 18' से करोड़ों फैंस मिले हैं. उनका नेगेटिव या ग्रे शेड वाला रोल हमेशा हिट रहा है. अगर वे सच में इस भेड़िए का किरदार निभाते हैं, तो प्रियंका और विवियन की ऑन-स्क्रीन जोड़ी धमाल मचा देगी.

दोनों की केमिस्ट्री होगी देखने लायक

फैंस पहले से ही कह रहे हैं कि दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक होगी. हालांकि मेकर्स या कलर्स चैनल की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. प्रोमो में सिर्फ भेड़िए का सिल्हूट दिखाया गया है, चेहरा छिपाया गया है. इसी वजह से सस्पेंस और बढ़ गया है. 'नागिन' सीरीज में हमेशा से इच्छाधारी नाग-नागिन के साथ दूसरे शेपशिफ्टर्स जैसे गरुड़, मोर, बाघ आदि आते रहे हैं. अब पहली बार इच्छाधारी भेड़िया आने से कहानी में नया कलर जुड़ेगा.