विवादों में KKR, जानें अपनी आईपीएल टीम से कितना कमाते हैं शाहरुख खान?


Antima Pal
2026/01/02 17:43:49 IST

बांग्लादेशी प्लेयर की एंट्री से मचा बवाल

    शाहरुख की टीम केकेआर हर जगह छाई रहती है.

Credit: social media

केकेआर के फैसले पर उठा विवाद

    आईपीएल 2026 का हाल ही में ऑक्शन हुआ था, जिसमें कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख विवाद का हिस्सा बन गए हैं.

Credit: social media

बांग्लादेशी क्रिकेटर को किया गया टीम में शामिल

    शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया गया.

Credit: social media

अपनी आईपीएल टीम से कितना कमाते हैं शाहरुख खान

    शाहरुख खान की कमाई अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से बहुत तगड़ी है.

Credit: social media

कमाई जानकर लगेगा झटका

    वो एक साल में करोड़ों कमा लेते हैं. हर सीजन में शाहरुख खान 150-170 करोड़ कमा लेते हैं.

Credit: social media

इतनी होती है हिस्सेदारी

    हालांकि उनके टीम में 55 परसेंट हिस्सेदारी है जिससे वो 80 करोड़ कमा लेते है.

Credit: social media

अपनी टीम पर करते हैं मोटा पैसा खर्च

    शाहरुख अपनी टीम केकेआर पर मोटा खर्चा करते हैं. वो महंगे और बहुत अच्छे क्रिकेटर्स खरीदते हैं.

Credit: social media

बीसीसीआई की ओर से भी मिलता है शेयर

    रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल की हर टीम को बीसीसीआई की ओर से टीवी टेलीकास्ट और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई का कुछ परसेंट शेयर मिलता है.

Credit: social media
More Stories