menu-icon
India Daily

Border 2: सनी देओल और वरुण धवन की 'बॉर्डर 2' को मिला U/A सर्टिफिकेट, इस खास दिन आएगा टीजर

सनी देओल की आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है. यह फिल्म 1997 की सुपरहिट युद्ध आधारित फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है. हाल ही में खबर आई है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इस फिल्म के पहले टीजर को मंजूरी दे दी है. यह टीजर 15 अगस्त को यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Border 2
Courtesy: social media

Border 2: सनी देओल की आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है. यह फिल्म 1997 की सुपरहिट युद्ध आधारित फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है. हाल ही में खबर आई है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इस फिल्म के पहले टीजर को मंजूरी दे दी है. यह टीजर 15 अगस्त को यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है. 

सनी देओल और वरुण धवन की 'बॉर्डर 2' को मिला U/A सर्टिफिकेट

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीएफसी ने 7 अगस्त को 'बॉर्डर 2' के एक प्रोमो को पास किया, जिसका टाइटल है 'डेट अनाउंसमेंट टीजर नंबर 1' यह टीजर 1 मिनट 10 सेकंड का है और इसे यू/ए 16+ रेटिंग दी गई है. इसका मतलब है कि 16 साल से कम उम्र के दर्शकों को इसे देखने के लिए माता-पिता की सहमति की जरूरत होगी. यह टीजर दर्शकों को फिल्म की थीम और कहानी की एक झलक देगा, जिससे प्रशंसकों की एक्साइटमेंट बढ़ रही है.

'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ वरुण धवन भी लीड रोल में नजर आएंगे. सनी देओल ने पहली फिल्म में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था और अब इस सीक्वल में भी उनके किरदार को लेकर काफी उम्मीदें हैं. वरुण धवन का इस प्रोजेक्ट में शामिल होना फिल्म को और भी खास बनाता है, क्योंकि उनकी ऊर्जा और अभिनय का नया रंग कहानी को ताजगी देगा.

15 अगस्त को आएगा धमाकेदार ट्रेलर

1997 की 'बॉर्डर' फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी और इसे जे.पी. दत्ता ने निर्देशित किया था. यह फिल्म अपनी देशभक्ति, इमोशनल कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए आज भी याद की जाती है. 'बॉर्डर 2' से दर्शकों को उसी जज्बे और जोश की उम्मीद है. 15 अगस्त को टीजर के रिलीज होने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट और अन्य जानकारी भी सामने आ सकती है. फिल्म के प्रति उत्साह को देखते हुए 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. सनी और वरुण की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.