menu-icon
India Daily

Andhera Trailer Release: 'अंधेरा' का खौफनाक ट्रेलर देख चकरा जाएगा सिर, जानें कब और कहां देख पाएंगे ये डरावनी हॉरर वेब सीरीज

प्राइम वीडियो की आगामी सुपरनैचुरल हॉरर-इन्वेस्टिगेशन सीरीज 'अंधेरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह आठ एपिसोड की सीरीज 14 अगस्त, 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ट्रेलर में प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला की मुख्य भूमिकाओं के साथ वत्सल शेठ, परवीन दबास और प्रणय पचौरी जैसे शानदार कलाकारों की मौजूदगी दर्शकों को डराने के लिए तैयार है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Andhera Trailer Release
Courtesy: social media

Andhera Trailer Release: प्राइम वीडियो की आगामी सुपरनैचुरल हॉरर-इन्वेस्टिगेशन सीरीज 'अंधेरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह आठ एपिसोड की सीरीज 14 अगस्त, 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ट्रेलर में प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला की मुख्य भूमिकाओं के साथ वत्सल शेठ, परवीन दबास और प्रणय पचौरी जैसे शानदार कलाकारों की मौजूदगी दर्शकों को डराने के लिए तैयार है.

'अंधेरा' का खौफनाक ट्रेलर देख चकरा जाएगा सिर

'अंधेरा' की कहानी मुंबई की चमक-दमक वाली दुनिया में सेट है, जो सतह के नीचे छिपे एक भयावह रहस्य को उजागर करती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब एक युवती रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है, तो इंस्पेक्टर कल्पना कदम और एक परेशान मेडिकल स्टूडेंट जय एक ऐसी जांच में उलझ जाते हैं, जो उन्हें एक भयानक और अलौकिक शक्ति की ओर ले जाती है. 

सीरीज के निर्माता गौरव देसाई ने इसे अपने करियर का सबसे बेहतरीन अनुभव बताया. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा हॉरर और सुपरनैचुरल की ओर आकर्षित रहा हूं. 'अंधेरा' में हमने ऐसी कहानी बुनी है, जो सिर्फ डराने तक सीमित नहीं है, बल्कि आपके मन में लंबे समय तक बेचैनी बनाए रखती है." सीरीज को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, कासिम जगमगिया, मोहित शाह और करण अंशुमन ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि राघव दार इसके डायरेक्टर हैं.

कब और कहां देख पाएंगे ये डरावनी हॉरर वेब सीरीज

'अंधेरा' में डर के साथ-साथ मानवीय भावनाओं, शक्ति और मनोवैज्ञानिक गहराई को भी दर्शाया गया है. यह सीरीज पारंपरिक हॉरर से हटकर एक ऐसी कहानी पेश करती है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी. प्राइम वीडियो के निखिल मधोक ने इसे एक गहन और विचारोत्तेजक ड्रामा बताया, जो भारतीय कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाता है. 'अंधेरा' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है. प्राजक्ता कोली का हॉरर सीरीज में यह पहला कदम है, जिसके लिए प्रशंसक उत्साहित हैं. 14 अगस्त को रिलीज होने वाली यह सीरीज निश्चित रूप से दर्शकों को एक डरावना और रोमांचक अनुभव देगी.