menu-icon
India Daily

Salakaar Series X Review: OTT पर रिलीज हुई भारत-पाकिस्तान की थीम पर बनी 'सालाकार', मौनी रॉय की फिल्म देख दर्शकों ने दिया ऐसा रिएक्शन

8 अगस्त 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई मौनी रॉय और नवीन कस्तूरिया की स्पाई थ्रिलर सीरीज 'सालाकार' ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. यह पांच एपिसोड की सीरीज एक युवा भारतीय जासूस की गुप्त मिशन की कहानी बयां करती है, जिसमें भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि को रोमांचक अंदाज में पेश किया गया है. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इस सीरीज को लेकर अपना रिव्यू दिया हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Salakaar Series X Review
Courtesy: social media

Salakaar Series X Review: 8 अगस्त 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई मौनी रॉय और नवीन कस्तूरिया की स्पाई थ्रिलर सीरीज 'सालाकार' ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. यह पांच एपिसोड की सीरीज एक युवा भारतीय जासूस की गुप्त मिशन की कहानी बयां करती है, जिसमें भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि को रोमांचक अंदाज में पेश किया गया है. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इस सीरीज को लेकर अपना रिव्यू दिया हैं. आइए जानते हैं कि नेटिजन्स का 'सालाकार' को लेकर क्या कहना है.

OTT पर रिलीज हुई भारत-पाकिस्तान की थीम पर बनी 'सालाकार'

मौनी रॉय, जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, ने इस सीरीज में एक दमदार किरदार निभाया है. उनके साथ नवीन कस्तूरिया की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा है. सीरीज की कहानी एक जासूस की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें देशभक्ति, एक्शन और सस्पेंस का तड़का है. भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों को कहानी में बखूबी दर्शाया गया है, जो इसे और भी रोचक बनाता है. 

सोशल मीडिया पर कुछ दर्शकों ने 'सालाकार' की तारीफ करते हुए इसे एक बिंग-वॉच योग्य सीरीज बताया. एक यूजर ने लिखा, 'मौनी रॉय ने अपने किरदार में जान डाल दी. कहानी का सस्पेंस हर एपिसोड में आपको बांधे रखता है.'

वहीं, कुछ ने नवीन कस्तूरिया की एक्टिंग को भी शानदार बताया. एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'भारत-पाकिस्तान थीम को बहुत संवेदनशीलता से दिखाया गया है. एक्शन और ड्रामा का बैलेंस कमाल का है.'

हालांकि कुछ दर्शकों को लगा कि कहानी में और गहराई हो सकती थी. एक यूजर ने लिखा, 'सीरीज अच्छी है, लेकिन कुछ जगह कहानी थोड़ी धीमी लगी. फिर भी मौनी और नवीन की केमिस्ट्री देखने लायक है.' कुल मिलाकर 'सालाकार' ने अपने रोमांचक कथानक और शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का ध्यान खींचा है. अगर आप स्पाई थ्रिलर और देशभक्ति से भरी कहानियों के शौकीन हैं, तो यह सीरीज जियो हॉटस्टार पर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.