नई दिल्ली: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का गदर साल 2001 में आई थी जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया. अब 22 साल बाद फिल्म का सीक्वल पार्ट आया है जिसको लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अब इस बीच इस फिल्म से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है और वह अपडेट यह है कि फिल्म रिलीज के पहले इसे इंडियन आर्मी को दिखाई गई और उनके द्वारा रिव्यू भी लिया गया जिसे मेकर्स ने जारी किया है-
Indian Army Reacts With “Tears And Claps” After Watching Sunny Deol’s Gadar 2
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 9, 2023
Link to read: https://t.co/UePwUvO7cJ#SunnyDeol #Gadar2 #AnilSharma #AmeeshaPatel @iamsunnydeol @Anilsharma_dir @ameesha_patel @ZeeStudios_ pic.twitter.com/O25E1Eh8i3
इंडियन आर्मी ने देखी फिल्म
22 साल बाद दर्शकों के बीच दोबारा गदर-2 लेकर सनी देओल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है. हालांकि, इस फिल्म को देश की सेना के जवानों ने देख लिया है, उन्हें यह फिल्म दिल्ली में अनिल शर्मा की डायरेक्टेड दिखाई गई. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें इंडियन आर्मी ने फिल्म को देखा अब उनका रिव्यू मेकर्स ने सोशल मीडिया पर साझा किया है.
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 9, 2023
फिल्म देख भावुक हुए जवान
खबरों की मानें तो इस फिल्म को देखने के बाद सारे इंडियन आर्मी की आंखें नम हो गई थी और उन्होंने इसको देखने के बाद खड़े होकर तालियां भी बजाई. इस फिल्म को देखने के बाद उनकी आंखों में एक अलग सी खुशी नजर आ रही थी. आपको बता दें कि उनके हिसाब से गदर के पहले पार्ट से ज्यादा उनको ये वाली पसंद आई और उनका कहना है कि दर्शकों को भी यह फिल्म बहुत पसंद आने वाली है. साथ ही उन्होंने फिल्म के सारे कास्ट की जमकर तारीफ की.