menu-icon
India Daily

Srikanth Arrested In Drug Case: ड्रग्स केस के आरोप में गिरफ्तार हुए साउथ एक्टर श्रीकांत, पुलिस कर रही पूछताछ

श्रीकांत ने 2002 में तमिल फिल्म 'रोजा कूट्टम' से अपने करियर की शुरुआत की थी और 'पार्थिबन कनवु', 'मनसेल्लम' जैसी फिल्मों में काम किया. तेलुगु सिनेमा में उनकी पहली फिल्म 2003 में 'ओकरीकी ओकारु' थी. हाल ही में वह तमिल फिल्म 'कॉन्जम काधल कॉन्जम मोधल' और तेलुगु फिल्म 'पिंडम' में नजर आए थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Srikanth Arrested In Drug Case
Courtesy: social media

Srikanth Arrested In Drug Case: तमिल और तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता श्रीकांत, जिन्हें श्रीराम के नाम से भी जाना जाता है, एक ड्रग्स मामले में फंस गए हैं. खबरों के अनुसार चेन्नई पुलिस ने उन्हें 23 जून 2025 को एक ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. यह मामला तब सामने आया जब एक पूर्व एआईएडीएमके सदस्य, प्रसाद, को नशे के सेवन और एक बार में झगड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान प्रसाद ने श्रीकांत का नाम लिया और दावा किया कि उन्होंने अभिनेता को ड्रग्स सप्लाई किए थे.

ड्रग्स केस के आरोप में गिरफ्तार हुए साउथ एक्टर श्रीकांत

पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर श्रीकांत को समन जारी किया और नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस ने श्रीकांत का ब्लड सैंपल भी लिया है, जिसकी मेडिकल जांच की जा रही है. अगर टेस्ट में ड्रग्स की पुष्टि होती है, तो अभिनेता के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मेडिकल टेस्ट में श्रीकांत के ड्रग्स सेवन की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि श्रीकांत या उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इन फिल्मों से बनाई पहचान

श्रीकांत ने 2002 में तमिल फिल्म 'रोजा कूट्टम' से अपने करियर की शुरुआत की थी और 'पार्थिबन कनवु', 'मनसेल्लम' जैसी फिल्मों में काम किया. तेलुगु सिनेमा में उनकी पहली फिल्म 2003 में 'ओकरीकी ओकारु' थी. हाल ही में वह तमिल फिल्म 'कॉन्जम काधल कॉन्जम मोधल' और तेलुगु फिल्म 'पिंडम' में नजर आए थे.

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई

यह मामला तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा रहा है. ड्रग्स केस में पहले भी कई सेलेब्रिटीज का नाम सामने आ चुका है, और अब श्रीकांत का नाम जुड़ने से इंडस्ट्री में चर्चा तेज हो गई है. पुलिस की जांच अभी जारी है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई तय होगी. प्रशंसक और इंडस्ट्री इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.