menu-icon
India Daily

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड के सपोर्ट में आईं सोनाक्षी सिन्हा, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस?

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में दीपिका पादुकोण द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में आठ घंटे की कार्य अवधि की मांग का खुलकर सपोर्ट किया है. सोनाक्षी ने कहा कि शूटिंग के अलावा निजी समय की जरूरत हर कलाकार को होती है और दीपिका का यह कदम एकदम जायज है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sonakshi Sinha Supports Deepika Padukone
Courtesy: social media

Sonakshi Sinha Supports Deepika Padukone: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में दीपिका पादुकोण द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में आठ घंटे की कार्य अवधि की मांग का खुलकर सपोर्ट किया है. सोनाक्षी ने कहा कि शूटिंग के अलावा निजी समय की जरूरत हर कलाकार को होती है और दीपिका का यह कदम एकदम जायज है. 

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड के सपोर्ट में आईं सोनाक्षी सिन्हा

दीपिका ने कुछ समय पहले अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' से खुद को अलग कर लिया था. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली थीं. खबरों के मुताबिक दीपिका ने लंबे समय तक शूटिंग के लिए तय अनुबंधित घंटों से ज्यादा काम करने की शर्त को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने सुझाव दिया कि फिल्म इंडस्ट्री में भी अन्य पेशेवर क्षेत्रों की तरह आठ घंटे की शिफ्ट लागू होनी चाहिए. इस मांग के बाद उनके प्रोजेक्ट से बाहर होने की खबरें चर्चा में रहीं.

'हर किसी को अपने लिए समय चाहिए'

सोनाक्षी ने दीपिका के इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा, 'हर किसी को अपने लिए समय चाहिए. लंबे समय तक लगातार काम करना शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से थकाऊ हो सकता है. दीपिका ने जो मांग की, वह बहुत उचित है.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि इंडस्ट्री में काम के घंटों को व्यवस्थित करने की जरूरत है ताकि कलाकार अपनी निजी जिंदगी को भी संतुलित रख सकें. सोनाक्षी ने यह भी कहा कि दीपिका का यह कदम अन्य कलाकारों के लिए प्रेरणा बन सकता है. अगर बड़े सितारे ऐसे कदम उठाएंगे, तो इंडस्ट्री में सकारात्मक बदलाव आएगा.'

किंग में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण!

यह पहली बार नहीं है जब दीपिल्म इंडस्ट्री में काम के घंटों को लेकर बहस छिड़ी हो. पहले भी कई एक्टर्स इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके हैं. दीपिका और सोनाक्षी जैसे सितारों के समर्थन से यह उम्मीद जागी है कि भविष्य में इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है. 'स्पिरिट' के लिए अब निर्माता नई अभिनेत्री की तलाश में हैं. दूसरी ओर दीपिका अपनी अगले प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रही हैं और उनके प्रशंसक उनके इस साहसिक फैसले की सराहना कर रहे हैं.

सम्बंधित खबर