Cyber Crime Caller Tune: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी साइबर क्राइम जागरूकता वाली कॉलर ट्यून को लेकर चर्चा में हैं. भारत में हर फोन कॉल से पहले उनकी आवाज में 40 सेकंड का साइबर फ्रॉड से बचने का संदेश सुनाई देता है. यह ट्यून लोगों को ऑनलाइन ठगी से सतर्क करने के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब यह कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं और इस बीच अमिताभ ने एक ट्रोल को करारा जवाब देकर सुर्खियां बटोरीं.
'भाई सरकार को बोलो'
हाल ही में एक एक्स यूजर ने अमिताभ को टैग कर लिखा, 'फोन पर बोलना बंद करो.' इस पर बिग बी ने तुरंत जवाब दिया, 'भाई सरकार को बोलो, उन्होंने कहा था तो मैंने किया.' उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अमिताभ का कहना है कि यह कॉलर ट्यून सरकार के निर्देश पर शुरू की गई थी और वे सिर्फ जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
यह कॉलर ट्यून दूरसंचार मंत्रालय की पहल का हिस्सा है, जो लोगों को साइबर अपराधों जैसे फर्जी कॉल्स, फिशिंग और ऑनलाइन स्कैम से बचाने के लिए शुरू की गई थी. लेकिन कई लोग इसे हर कॉल से पहले सुनकर तंग आ चुके हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसे बंद करने की अपील की है. उनका कहना है कि यह जागरूकता के लिए अच्छा कदम था, लेकिन अब लोग इससे चिढ़ने लगे हैं.
बिग बी ने ट्रोलर्स को यूं दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर दो राय हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि यह संदेश जरूरी है, क्योंकि देश में हर दिन हजारों लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. वहीं कुछ इसे इमरजेंसी कॉल्स में देरी का कारण बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जागरूकता ठीक है, लेकिन हर बार 40 सेकंड इंतजार करना मुश्किल है.' अमिताभ पहले भी ट्रोल्स को जवाब दे चुके हैं. उनकी यह कॉलर ट्यून भले ही विवादों में हो, लेकिन उनकी आवाज का जादू आज भी बरकरार है.