menu-icon
India Daily

जब श्रीदेवी की रिजेक्ट की गई फिल्म बनी माधुरी दीक्षित की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक, कास्ट और क्रू ने जीते कई अवॉर्ड

ऐसी ही एक फिल्म है जिसे श्रीदेवी ने रिजेक्ट कर दिया था लेकिन बाद में यह माधुरी दीक्षित की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई. चलिए जानते हैं कि आखिर यह कौन सी फिल्म थी. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Madhuri Dixit Biggest Hit Film
Courtesy: social media

Madhuri Dixit Biggest Hit Film: भारतीय सिनेमा में कई अभिनेताओं को अच्छी फिल्में ठुकराने का पछतावा हुआ है और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी इससे अलग नहीं थीं. जी हां आपने सही पढ़ा ऐसी ही एक फिल्म थी जिसे बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी ने ठुकरा दिया था. यह फिल्म 90 के दशक में रिलीज हुई थी, जिसमें अनिल कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और कई पुरस्कार भी जीते. दिलचस्प बात यह है कि श्रीदेवी के ठुकराए जाने के बाद यह फिल्म माधुरी दीक्षित को ऑफर की गई और बाद में यह उनकी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई.

श्रीदेवी ने कौन सी फिल्म ठुकरा दी थी?

इस फिल्म को खुद बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे थे और वो अपनी पत्नी श्रीदेवी को लेना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया क्योंकि साल 1990 में श्रीदेवी चिरंजीवी के साथ 'जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी' नाम की ओरिजिनल फिल्म में नजर आई थीं. इंद्र कुमार ने इस फिल्म के तमिल राइट्स ले लिए और बाद में अनिल कपूर के अपोजिट माधुरी दीक्षित को कास्ट किया. इस फिल्म का नाम 'बेटा' है जो साल 1992 में रिलीज हुई थी. फिल्म में माधुरी ने अनिल कपूर की पत्नी का रोल प्ले किया था. अरुणा ईरानी ने एक्टर की मां का रोल प्ले किया था. हालांकि पहले ये रोल वहीदा रहमान, माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर के पास गया था, लेकिन सभी एक्ट्रेस ने निगेटिव रोल करने से मना कर दिया था. फिर इंद्र ने ये रोल अपनी बहन अरुणा को ऑफर किया और वो मान गईं.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया

'बेटा' साल 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. महज 4.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस फिल्म ने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड भी जीते. इस फिल्म के लिए अनिल कपूर को बेस्ट एक्टर और माधुरी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वहीं अरुणा ईरानी को बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला. सिंगर अनुराधा पौडवाल को फीमेल प्लेबैक सिंगर और सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला.