Shanavas Death: मलयालम सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार प्रेम नजीर के बेटे और अभिनेता शनवास का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से किडनी और हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. सोमवार देर शाम तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई.
71 की उम्र में साउथ सुपरस्टार शानवास का निधन
शनवास ने अपने अभिनय करियर में कई मलयालम फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. हालांकि वे अपने पिता प्रेम नजीर की तरह सुपरस्टार का दर्जा हासिल नहीं कर सके, लेकिन उनकी अदाकारी को दर्शकों ने हमेशा सराहा. प्रेम नजीर, जिन्हें मलयालम सिनेमा का 'एवरग्रीन हीरो' कहा जाता है, ने अपने समय में सैकड़ों फिल्मों में काम किया और एक बेजोड़ पहचान बनाई. शनवास ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश की और कई यादगार किरदार निभाए.
किडनी की समस्या से जूझ रहे थे एक्टर
शनवास की सेहत पिछले कुछ वर्षों से ठीक नहीं थी. किडनी और हृदय संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था. उनके परिवार और करीबी लोगों ने बताया कि उन्होंने बीमारी से बहुत हिम्मत के साथ लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिरकार वे इस जंग को हार गए. उनके निधन पर मलयालम सिनेमा के कई कलाकारों और दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है.
— Arif Khan (@ajuarif) August 4, 2025
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शनवास को एक सौम्य और प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में याद किया जाता है. उनके प्रशंसक और सहकर्मी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे हैं, जिनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. शनवास का जाना मलयालम सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी फिल्में और किरदार हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे. उनके निधन ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे सिनेमा जगत को गहरा दुख पहुंचाया है.