Son Of Sardaar 2 Collection Day 4: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' ने अपने पहले वीकेंड में ठीक-ठाक परफॉर्म किया, लेकिन चौथे दिन यानी पहले मंडे पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ गई. 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने पहले तीन दिनों में 24.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन चौथे दिन यह आंकड़ा काफी नीचे आ गया.
मंडे टेस्ट में 'सन ऑफ सरदार 2' की निकली हवा!
सोमवार को 'सन ऑफ सरदार 2' ने केवल 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके वीकेंड कलेक्शन की तुलना में काफी कम है. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब 27.25 करोड़ रुपये हो गया है. यह परफॉर्मेंस उम्मीदों से काफी नीचे रहा, खासकर जब इसकी तुलना अजय देवगन की हालिया रिलीज 'रेड 2' से की जाए, जिसने केवल दो दिनों में इससे ज्यादा कमाई कर ली थी. 'रेड 2' ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये और दो दिनों में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
चौथे दिन की कमाई देख आ जाएगी शर्म
'सन ऑफ सरदार 2' को 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. 'सैयारा' जो अपने तीसरी हफ्ते में है, ने अपने तीसरे मंडे पर भी 'सन ऑफ सरदार 2' से ज्यादा कमाई की. वहीं 'महावतार नरसिम्हा' ने अपने दूसरे मंडे पर भी इस फिल्म को पछाड़ दिया. फिल्म की मिक्स्ड रिव्यूज और कमजोर प्री-रिलीज बज ने भी इसके परफॉर्मेंस को प्रभावित किया.
30 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही फिल्म
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी रंधावा का किरदार दोबारा निभाया है, जबकि मृणाल ठाकुर, रवि किशन, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं. हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ की, लेकिन कई ने इसके प्लॉट को उलझा हुआ और क्लाइमेक्स को प्रेडिक्टेबल बताया. 'सन ऑफ सरदार 2' अब 30 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है, लेकिन इसे हिट का दर्जा पाने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा. आने वाले दिन यह तय करेंगे कि क्या यह फिल्म दर्शकों का ध्यान खींच पाएगी या नहीं.