menu-icon
India Daily

रिश्ते में अल्लू अर्जुन के फूफा हैं चिरंजीवी, राम चरण से भी पुष्पा-2 का है खास कनेक्शन

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हाल ही में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जिससे यह घटना और भी दिल दहला देने वाली बन गई. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
chiranjeevi
Courtesy: x

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हाल ही में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जिससे यह घटना और भी दिल दहला देने वाली बन गई. हालांकि इस समय अल्लू अर्जुन मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं, उनके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम और योगदान रहा है. आइए, जानते हैं अल्लू अर्जुन के परिवार के बारे में, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर चेहरों से भरा हुआ है.

अल्लू अर्जुन के दादा

अल्लू अर्जुन के दादा, अल्लू रामलिंगैया, तेलुगु सिनेमा के बेहद सम्मानित अभिनेता थे. उन्होंने 1000 से अधिक टॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया और अपने योगदान से फिल्म इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया. उन्हें 1990 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया और 2001 में रघुपति वेंकैया पुरस्कार से नवाजा गया. अल्लू रामलिंगैया की पत्नी कनका रत्नम से उनके दो बच्चे हुए, अल्लू अरविंद और सुरेखा.

अल्लू अर्जुन के पिता

अल्लू अर्जुन के पिता, अल्लू अरविंद, साउथ सिनेमा के एक बड़े निर्माता और फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध नाम हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्माण किया है और सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. अल्लू अरविंद की शादी निर्मला अल्लू से हुई थी, और उनके तीन बेटे हैं जो कि अल्लू अर्जुन, अल्लू वेंकेटेश, और अल्लू सिरीष.

अल्लू अरविंद का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित निर्माताओं में लिया जाता है. उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सिनेमा की दुनिया में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, और आज भी उनका योगदान अहम है.

फिल्मी परिवार से निकल कर बने सुपरस्टार

अल्लू अर्जुन ने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया और साउथ सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई. अपनी शानदार एक्टिंग और स्टाइल के कारण वह आज एक राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अभिनेता बन चुके हैं. 'पुष्पा' और 'अला वैकुंठपुरमुलू' जैसी हिट फिल्मों के जरिए उन्होंने न केवल साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया.