इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. ये टूर्नामेंट पहले भारत में होने वाला था. भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के साथ दुबई में भी होगा. भारत के सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे. बीसीसीआई और पीसीबी दोनों ही दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने पर सहमत हुए.
पाकिस्तान शुरुआत में इससे इनकार कर रहा था लेकिन अब वो इसे लेकर राजी हो गया है.पाकिस्तान इसी के साथ साल 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत खेलने नहीं आएगा. भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है. वहीं पाकिस्तान को मेजबानी के दौरान कुछ मैच खोने के लिए कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा.
पाकिस्तान भारत खेलने नहीं आएगा
पाकिस्तान के दोनों बोर्डों के बीच साल 2026 के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी समझौते हुए. इसमें निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ लीग चरण में होने वाले मुकाबले के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा. ये श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में खेले जाएगा.
पीसीबी को लगा तगड़ा झटका
पीसीबी को हाईब्रिड मॉडल लागू होने के साथ ही कोई भी वित्तीय मुआवजा नहीं मिलेगा. उन्होंने साल 2027 के बाद आईसीसी महिला टूर्नामेंट के लिए मेजबानी के अधिकार हासिल कर लिए हैं. इस समझौते को सभी हितधारकों ने बिना किसी विवाद के स्वीकार कर लिया है. इससे इन आयोजनो के आसानी से होने का रास्ता साफ हो गया है.
पाकिस्तान में तीन स्थानों पर मैच खेले जाएंगे
पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के मैच मेजबान देश में तीन जगहों पर खेले जाएंगें. बीसीसीआई और पीसीबी में भारत के मैच दुबई में खेलने को लेकर सहमति बनी. साल 2026 टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच के मैंच श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगे. पाकिस्तान भारत की यात्रा नहीं करेगा. इस पर बीसीसीआई तैयार हो गया. बता दें कि श्रीलंका इस आईसीसी टूर्नामेंट का सह-मेजबान देश है.
साल 2027 के बाद पाकिस्तान को मिलेगी मेजबानी
आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई इस पूरे प्रकरण में जिस तरह से सहमति बनी है खुशी है. एक समय ऐसा लग रहा था कि तीनों के बीच कोई सहमति नहीं बनेगी. आईसीसी की मीटिंग इससे पहले इस मामले में रद्द भी हो चुकी थी. पीसीबी को भले ही मुआवजा नहीं मिल रहा लेकिन उसे साल 2027 के बाद आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिलेगा. बीसीसीआई को इससे ऐतराज नहीं है.