menu-icon
India Daily

Shwetha Menon: मुश्किलों में घिरी ये साउथ एक्ट्रेस, अश्लीलता फैलाने के चक्कर में नपी!

साउथ एक्ट्रेस श्वेता मेनन के खिलाफ कोच्चि, केरल में एक कानूनी मामला दर्ज किया गया है. उन पर अश्लील कंटेट में अभिनय करने और उससे पैसा कमाने का आरोप लगाया गया है. यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता मार्टिन मेनाचेरी ने दर्ज की थी, जिसके बाद कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
south actress Shwetha Menon
Courtesy: social media

South Actress Shwetha Menon: मलयालम और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता मेनन के खिलाफ कोच्चि, केरल में एक कानूनी मामला दर्ज किया गया है. उन पर अश्लील कंटेट में अभिनय करने और उससे पैसा कमाने का आरोप लगाया गया है. यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता मार्टिन मेनाचेरी ने दर्ज की थी, जिसके बाद कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

मुश्किलों में घिरी साउथ एक्ट्रेस श्वेता मेनन

मामला सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67(ए) और महिलाओं के अश्लील चित्रण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. शिकायत में श्वेता की कुछ फिल्मों जैसे 'पलरी माणिक्यम', 'रतिनिर्वेदम' और 'कलिमन्नु के साथ-साथ एक कंडोम विज्ञापन को आपत्तिजनक बताया गया है.

अश्लीलता फैलाने के चक्कर में नपी!

शिकायतकर्ता का दावा है कि इन फिल्मों के कुछ दृश्य सोशल मीडिया और वयस्क वेबसाइटों पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसे वे महिलाओं का अश्लील चित्रण और डिजिटल मंचों का दुरुपयोग मानते हैं. खास तौर पर 'कलिमन्नु' फिल्म में श्वेता के प्रसव के वास्तविक दृश्य को शामिल करने पर विवाद हुआ था. हालांकि यह ध्यान देने योग्य है कि शिकायत में उल्लिखित सभी फिल्में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा प्रमाणित थीं और मुख्यधारा के मंचों पर रिलीज हुई थीं.

'अब हम इस शिकायत की जांच करेंगे'

पुलिस ने शुरू में इस शिकायत पर कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन मार्टिन ने एर्नाकुलम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट का रुख किया, जिसके निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें कोर्ट के आदेश का पालन करना होता है. अब हम इस शिकायत की जांच करेंगे." इस मामले ने तब और ध्यान खींचा जब यह सामने आया कि श्वेता मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं.

इन फिल्मों और शो से बनाई पहचान

श्वेता मेनन ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में मलयालम फिल्म 'अनस्वरम' से की थी और बाद में हिंदी सिनेमा में 'इश्क' (1997), 'बंधन' और 'अशोका' जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने मॉडलिंग और टीवी शो में भी अपनी पहचान बनाई, जिसमें 'बिग बॉस मलयालम' शामिल है. इस मामले की जांच जारी है और यह देखना बाकी है कि यह विवाद उनके करियर और एएमएमए चुनाव पर क्या असर डालेगा.