Loveyatri Actress Warina Hussain: ‘लवयात्री’ फेम एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने अपने फैंस को एक बड़ी खबर दी है. उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर हीरा वरीना कर लिया है. बुधवार, 6 अगस्त 2025 को इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट साझा करते हुए उन्होंने इस फैसले की घोषणा की. यह उनकी सोशल मीडिया पर आठ महीने बाद वापसी भी थी, जिसने फैंस में उत्साह जगा दिया है.
हीरा वरीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैंने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर हीरा वरीना कर लिया है - यह फैसला अंक ज्योतिष पर आधारित है और आत्मा द्वारा निर्देशित है.' उन्होंने अपने करीबी लोगों के लिए आभार जताते हुए कहा, 'जो लोग मेरे करीब रहे हैं, उनके लिए आपका प्यार आपकी कल्पना से कहीं ज्यादा मायने रखता है.' पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लेकिन हमेशा, आपका सच्चा, एलियन.'
पोस्ट के तुरंत बाद फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, 'नया नाम, नई शुरुआत, शुभकामनाएं.' वहीं, दूसरे ने कहा, 'इस नए नाम के साथ आने वाली हर चीज के लिए कृतज्ञ हूं.' वरीना ने नाम बदलने से पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मजाकिया अंदाज में लिखा, 'आज मेरा नामकरण हो रहा है... और नहीं, मैं मजाक नहीं कर रही.'
Also Read
- CM एमके स्टालिन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, याचिकाकर्ता पर ठोका 10 लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला?
- आरजे महवश को मिला अवॉर्ड तो देखने लायत था युजवेंद्र चहल का रिएक्शन, ऐसे मनाया रूमर्ड गर्लफ्रेंड के लिए जश्न
- Uttarkashi Cloudburst : भूंकप आए तो अलर्ट, सुनामी की चेतावनी, मगर बादल फटने का कोई क्लू क्यों नहीं?
सोमवार को, वरीना ने एक सेल्फी शेयर कर अपनी वापसी का ऐलान किया और लिखा, 'बहुत समय हो गया.' यह पोस्ट उनके फैंस के लिए एक सुखद आश्चर्य थी, जिन्होंने उनकी अनुपस्थिति में उनके अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार किया था.
1999 में काबुल में एक अफगान मां और इराकी पिता के घर जन्मी वरीना ने अपने शुरुआती साल अफगानिस्तान और अमेरिका में बिताए. किशोरावस्था में भारत आने के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से परफॉर्मिंग आर्ट्स में डिग्री हासिल की. 2018 में सलमान खान ने उन्हें उम्रष शर्मा के साथ रोमांटिक ड्रामा ‘लवयात्री’ में लॉन्च किया. हालांकि फिल्म को मिले जुले रिएक्शन मिले, लेकिन वरीना की खूबसूरती और ‘चोगाड़ा’ गाने में उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई.
इसके बाद उन्होंने ‘दबंग 3’ के गाने ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ में सलमान खान के साथ और बादशाह के म्यूजिक वीडियो ‘शी मूव इट लाइक’ में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.