menu-icon
India Daily

Coolie: 'कुली' में रजनीकांत के रोल से लेकर रन टाइम तक, लोकेश कनगराज की फिल्म के बारे में जानें सब कुछ

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कुली' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर रही है. 'कुली' में रजनीकांत 'देवा' नाम के एक पूर्व गैंग लीडर की भूमिका में हैं, जो अपने अतीत से जूझ रहा है. फिल्म की कहानी सोने की तस्करी और बदले की भावना के इर्द-गिर्द घूमती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rajinikanth Movie Coolie
Courtesy: social media

Rajinikanth Movie Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कुली' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर रही है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में कुछ खास बातें...

गैंग लीडर के रोल में होंगे रजनीकांत

'कुली' में रजनीकांत 'देवा' नाम के एक पूर्व गैंग लीडर की भूमिका में हैं, जो अपने अतीत से जूझ रहा है. फिल्म की कहानी सोने की तस्करी और बदले की भावना के इर्द-गिर्द घूमती है. देवा अपने पुराने गिरोह को एक अनोखे तरीके से जोड़ने की कोशिश करता है, जिसमें प्राचीन सुनहरी घड़ियों का जिक्र है. ट्रेलर में रजनीकांत का स्टाइलिश अंदाज और पुरानी यादों को ताजा करने वाला लुक देखने को मिला, जिसमें वह एक उम्रदराज तस्कर के किरदार में नजर आए.

सोशल मीडिया के अनुसार फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 48 मिनट है. कुछ फैंस का मानना है कि फिल्म में टाइम ट्रैवल या साइ-फाई तत्व हो सकते हैं, लेकिन निर्देशक लोकेश कनगराज ने इन अटकलों पर कहा कि दर्शकों को फिल्म देखने के बाद एक बड़ा सरप्राइज मिलेगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि 'कुली' लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक स्टैंडअलोन कहानी है.

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को दिया 'A' सर्टिफिकेट

फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और आमिर खान जैसे सितारे हैं. बता दें कि आमिर खान का इस फिल्म में कैमियो है. साथ ही पूजा हेगड़े एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी. अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत फिल्म की जान है, जिसमें 'चिकितु', 'मोनिका' और 'पावरहाउस' जैसे गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया है, जो 36 साल बाद रजनीकांत की पहली A-रेटेड फिल्म है. 'कुली' तमिल के अलावा तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज होगी. 350 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'वॉर 2' से टक्कर लेगी.