menu-icon
India Daily

Sonu Sood Video: बर्फीले पहाड़ों पर सोनू सूद ने शर्टलेस होकर भगाई बाइक, लेकिन इस वजह से कानूनी विवाद में फंस गए एक्टर!

अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नेक काम नहीं, बल्कि एक पुराना वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनू सूद हिमाचल प्रदेश के स्पीति वैली में बिना हेलमेट और सेफ्टी गियर के बाइक चलाते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sonu Sood Video
Courtesy: social media

Sonu Sood Video: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नेक काम नहीं, बल्कि एक पुराना वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनू सूद हिमाचल प्रदेश के स्पीति वैली में बिना हेलमेट और सेफ्टी गियर के बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे शर्टलेस होकर बर्फीले पहाड़ों पर बाइक दौड़ाते दिख रहे हैं, जिसके बाद वे कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.

बर्फीले पहाड़ों पर सोनू सूद ने शर्टलेस होकर भगाई बाइक

यह वीडियो कथित तौर पर साल 2023 का है, जो उनकी फिल्म 'फतेह' की शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा है. वीडियो में सोनू बिना किसी हेलमेट और केवल शॉर्ट्स और सनग्लासेस पहने बाइक चलाते दिख रहे हैं. यह दृश्य सोशल मीडिया पर एक स्थानीय इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा था, "ये स्पीति है... यहां सिर्फ असली लोग चलते हैं." लेकिन इस वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा और उनकी आलोचना शुरू हो गई.

सोनू सूद, जो पहले सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभियान चला चुके हैं, इस बार अपने ही नियम तोड़ते दिखे. नेटिजन्स ने उनकी इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताया और हिमाचल पुलिस से कार्रवाई की मांग की. एक यूजर ने लिखा- 'आप हमेशा लोगों को प्रेरित करते हैं, लेकिन बिना हेलमेट बाइक चलाकर गलत उदाहरण पेश न करें.' एक अन्य ने सवाल उठाया- 'क्या मशहूर हस्तियां कानून से ऊपर हैं?'

हिमाचल पुलिस ने लिया तुरंत संज्ञान

विवाद बढ़ने पर हिमाचल पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया. लाहौल-स्पीति पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बयान जारी कर कहा कि इस मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय केयलॉन्ग कर रहे हैं. अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एक्टर ने दी इस विवाद पर सफाई

सोनू सूद ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा, "सुरक्षा पहले, हम हमेशा कानून का पालन करते हैं. बिना हेलमेट वाला पुराना क्लिप हमारी फिल्म के स्क्रिप्ट का हिस्सा था. कृपया इसे नजरअंदाज करें. सुरक्षित रहें, स्मार्ट रहें, हमेशा हेलमेट पहनें." उन्होंने एक नया वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे हेलमेट पहने बाइक चलाते दिखे.