menu-icon
India Daily

Sonali Bendre On Raj Thackery: सोनाली बेंद्रे ने राज ठाकरे संग अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया 20 साल पुराना सच

सोनाली बेंद्रे हमेशा अपनी अदाकारी और सादगी के लिए जानी जाती रही हैं. 'हम साथ-साथ हैं', 'सरफरोश' और 'दिलजले' जैसी सुपरहिट फिल्मों में शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन जैसे सितारों के साथ काम कर चुकीं सोनाली भले ही आज कम फिल्में कर रही हों, लेकिन वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sonali Bendre On Raj Thackery
Courtesy: social media

Sonali Bendre On Raj Thackery: 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड में शुमार सोनाली बेंद्रे हमेशा अपनी अदाकारी और सादगी के लिए जानी जाती रही हैं. 'हम साथ-साथ हैं', 'सरफरोश' और 'दिलजले' जैसी सुपरहिट फिल्मों में शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन जैसे सितारों के साथ काम कर चुकीं सोनाली भले ही आज कम फिल्में कर रही हों, लेकिन वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में सोनाली और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे के बीच 20 साल पुरानी कथित प्रेम कहानी की अफवाहों ने फिर से जोर पकड़ा. एक पुराना वीडियो वायरल होने के बाद ये चर्चाएं तेज हुईं, लेकिन अब सोनाली ने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों पर खुलकर बात की और सच का खुलासा किया.

वायरल वीडियो ने उड़ाई अफवाहें

हाल ही में मराठी भाषा दिवस के एक कार्यक्रम में सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे एक मंच पर नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में दोनों की बातचीत को कुछ लोगों ने गलत तरीके से जोड़ा और दावा किया कि 20 साल पहले राज ठाकरे का सोनाली पर क्रश था. यह वीडियो 1996 के उस मौके की भी याद दिला गया, जब सोनाली और राज ने मिलकर मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन का मुंबई हवाई अड्डे पर स्वागत किया था. उस वक्त भी दोनों की नजदीकियों की खबरें उड़ी थीं.

सोनाली ने दिया करारा जवाब

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई बात थी. मैं अपनी बहन से बात कर रही थी, जो वहां मौजूद थी.' सोनाली ने इन अफवाहों को बेकार की गपशप बताते हुए नाराजगी जताई और कहा, 'ऐसी बातें करना अच्छा नहीं लगता, क्योंकि इसमें परिवार शामिल हैं.' उन्होंने साफ किया कि उनके और राज ठाकरे के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था. सोनाली ने बताया कि उनके परिवार और ठाकरे परिवार के बीच पुरानी जान-पहचान है. उनकी मौसी और राज ठाकरे की सास लंबे समय से दोस्त हैं और उनके जीजा क्रिकेटर होने के नाते राज के चचेरे भाई के साथ खेलते थे.

माइकल जैक्सन के स्वागत का किस्सा

सोनाली ने इंटरव्यू में 1996 के उस ऐतिहासिक पल को भी याद किया, जब उन्होंने राज ठाकरे के साथ मिलकर माइकल जैक्सन का मुंबई में स्वागत किया था. उन्होंने बताया कि राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने उन्हें इस मौके के लिए संपर्क किया था. सोनाली ने मजाक में कहा, 'मैंने सिर्फ एक शर्त रखी थी कि मुझे और मेरे दोस्तों को माइकल जैक्सन के कॉन्सर्ट के लिए शानदार टिकट चाहिए.' नौ गज की पारंपरिक साड़ी पहनकर सोनाली ने माइकल जैक्सन का तिलक और आरती के साथ स्वागत किया था, जिसे आज भी लोग याद करते हैं.

सोनाली और राज का पुराना कनेक्शन

सोनाली ने यह भी बताया कि उनके और ठाकरे परिवार का रिश्ता बचपन से है. उन्होंने कहा, 'जब राज का जन्म हुआ, तो मेरी मौसी और उनके परिवार वाले हॉस्पिटल में उन्हें देखने गए थे. हमारा रिश्ता सिर्फ पारिवारिक और सामाजिक है.' सोनाली ने साफ किया कि वह राज से केवल छुट्टियों के दौरान ही मिलती थीं, क्योंकि वह ज्यादातर समय बाहर रहती थीं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है.