Rahul Vaidya: ‘इंडियन आइडल’ फेम सिंगर राहुल वैद्य ने सिंगिंग रियलिटी शोज की पोल खोलकर मनोरंजन जगत में तहलका मचा दिया है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में दावा किया कि आज के रियलिटी शो पूरी तरह ‘स्क्रिप्टेड’ हैं और मेकर्स टीआरपी बढ़ाने के लिए कंटेस्टेंट्स से दुखभरी कहानियां गढ़वाते हैं. यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. आइए, राहुल के इस खुलासे की पूरी कहानी जानते हैं.
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा, '20 साल पहले जब मैंने इंडियन आइडल सीजन 1 में हिस्सा लिया था, तब रियलिटी शो असली हुआ करते थे. अब ये स्क्रिप्टेड टीवी शो बन गए हैं.' उन्होंने खुलासा किया कि मेकर्स एक तय पैटर्न फॉलो करते हैं, जैसे 'लव एंगल, किसी की मां का नौकरानी होना या पिता का ऑटो चलाना.' राहुल ने चौंकाने वाला दावा किया कि अगर कंटेस्टेंट की जिंदगी में ऐसी कहानी नहीं है, तो मेकर्स उन्हें ऐसी कहानियां बोलने के लिए मजबूर करते हैं. उन्होंने कहा, 'पहले ऐसा नहीं था. अगर मुझे पता होता कि ‘मैं गरीब हूं’ कहने से वोट मिलेंगे, तो मैं भी कह देता. लेकिन तब सब कुछ वास्तविक था.'
राहुल ने बताया कि मेकर्स दर्शकों की भावनाओं को भुनाने के लिए कंटेस्टेंट्स से दुखभरी कहानियां सुनाने को कहते हैं, ताकि वोट और टीआरपी बढ़े. सिंगर ने तंज कसते हुए कहा कि, 'अब सिंगिंग से ज्यादा ड्रामा दिखाया जाता है,' राहुल का यह बयान उन फैंस के लिए झटका है, जो रियलिटी शोज को प्रतिभा का मंच मानते हैं. उनके इस खुलासे ने सवाल उठाया है कि क्या आज के शोज में प्रतिभा से ज्यादा ड्रामा को तरजीह दी जा रही है?
राहुल वैद्य ने 2004 में इंडियन आइडल सीजन 1 से अपने करियर की शुरुआत की, जहां वह दूसरे रनर-अप रहे. उनकी गायकी और आकर्षक व्यक्तित्व ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने जो जीता वही सुपरस्टार और म्यूजिक का महा मुक्काबला जैसे शोज में हिस्सा लिया. 2021 में फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 में वह फाइनलिस्ट रहे और बिग बॉस 14 में भी उनकी मौजूदगी ने सुर्खियां बटोरीं. वर्तमान में वह लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में अपनी कुकिंग स्किल्स और ह्यूमर से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
राहुल के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कुछ फैंस ने उनके साहस की तारीफ की और लिखा, 'राहुल ने सच बोला, आजकल शोज में सिर्फ ड्रामा चलता है.' वहीं, कुछ ने इसे रियलिटी शोज की साख पर सवाल उठाने वाला बताया. एक यूजर ने लिखा, 'अगर प्रतिभा की जगह कहानियां बिक रही हैं, तो यह सिंगर्स के साथ धोखा है.' कुछ ने राहुल से सवाल किया कि क्या वह अपने अनुभवों की वजह से रियलिटी शोज को जज करने से बचते हैं.