menu-icon
India Daily

Akshay Kumar Haiwaan Look: ब्लैक टी-शर्ट पहने गुस्से में घूरते नजर आए अक्षय कुमार, 'हैवान' से सामने आया एक्टर का खौफनाक लुक

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर कमबैक करने को तैयार हैं, लेकिन इस बार एक धमाकेदार ट्विस्ट के साथ! 'हैवान' फिल्म का आखिरी शेड्यूल शुरू हो गया है, जहां अक्षय पहली बार नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस थ्रिलर मूवी में अक्षय का खौफनाक लुक सामने आ चुका है, जो फैंस को हैरान कर रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Akshay Kumar Haiwaan Look
Courtesy: social media

Akshay Kumar Haiwaan Look: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर कमबैक करने को तैयार हैं, लेकिन इस बार एक धमाकेदार ट्विस्ट के साथ! 'हैवान' फिल्म का आखिरी शेड्यूल शुरू हो गया है, जहां अक्षय पहली बार नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस थ्रिलर मूवी में अक्षय का खौफनाक लुक सामने आ चुका है, जो फैंस को हैरान कर रहा है. हमेशा कॉमेडी और एक्शन के बादशाह रहने वाले अक्षय का यह ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लग रहा है कि स्क्रीन पर तूफान आने वाला है.

फिल्म 'हैवान' का प्रोडक्शन केवीएन प्रोडक्शंस और थेस्पियन फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है. यह मलयालम हिट 'ओप्पम' (2016) का हिंदी रीमेक है, जिसमें मूल रूप से मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे. प्रियदर्शन ने इस बार स्केल को बड़ा रखा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहनलाल खुद फिल्म में कैमियो के लिए नजर आ सकते हैं. शूटिंग की शुरुआत अगस्त में कोच्चि से हुई थी, उसके बाद ऊटी और मुंबई में शेड्यूल चले. अब आखिरी चरण मुंबई में चल रहा है, जहां अक्षय का इंटेंस सीन फिल्माया जा रहा है. रिलीज 2026 में होगी, जो फैंस का सब्र टेस्ट लेगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक धांसू वीडियो शेयर किया, जिसमें वे ब्लैक टी-शर्ट पहने गुस्से भरी नजरों से एक गाड़ी के पीछे से एंट्री मारते दिख रहे हैं. कैप्शन में लिखा, 'हम सब थोड़े से शैतान हैं... कोई ऊपर से सेंट, कोई अंदर से हैवान. हैवान की शूटिंग शुरू हो गई है. प्रियदर्शन सर के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहता है. सैफ के साथ 18 साल बाद फिर से मिलना कमाल है. चलो, हैवानियत रोलिंग करें!" वीडियो में सैफ अली खान के साथ उनकी मस्ती भी दिख रही है, जो फैंस को हंसाने पर मजबूर कर रही है.

'टशन' के फिर दिखेगी अक्षय और सैफ की जोड़ी

यह फिल्म अक्षय और सैफ की 17 साल पुरानी जोड़ी 'टशन' (2008) के बाद रीयूनियन है. सैफ 'ओप्पम' के हीरो जयराज की भूमिका में हैं- एक अंधा केयरटेकर जो मर्डर मिस्ट्री में फंस जाता है. वहीं अक्षय विलेन 'हैवान' बने हैं, जो मूल फिल्म के समुधिरकानी वाले रोल को नया रंग दे रहे हैं. अक्षय का लुक देखिए तो- बज कट हेयर, रफ दाढ़ी-मूंछ, एविएटर्स चश्मा और चंदन का तिलक. यह अवतार इतना डरावना है कि लगता है, अक्षय ने खुद को पूरी तरह बदल लिया है.