menu-icon
India Daily

Who Is Krish Pathak: कौन हैं 'रामायण' अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक? जिन्होंने मुस्लिम एक्ट्रेस सारा खान को बनाया अपना हमसफर

मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड, अभिनेता और प्रोड्यूसर कृष पाठक से शादी कर ली है. यह खबर 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज के साथ सामने आई, जब दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपना रिश्ता आधिकारिक रूप से जोड़ा. सारा, जो 'बिदाई' और 'बिग बॉस 4' की वजह से घर-घर मशहूर हैं, ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Who Is Krish Pathak
Courtesy: social media

Who Is Krish Pathak: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में एक नई जोड़ी ने धूम मचा दी है. मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड, अभिनेता और प्रोड्यूसर कृष पाठक से शादी कर ली है. यह खबर 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज के साथ सामने आई, जब दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपना रिश्ता आधिकारिक रूप से जोड़ा. सारा, जो 'बिदाई' और 'बिग बॉस 4' की वजह से घर-घर मशहूर हैं, ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. 

कैप्शन में लिखा, 'सील्ड टुगेदर, दो धर्म, एक स्क्रिप्ट, अनंत प्रेम.' यह इंटरफेथ मैरिज (अलग-अलग धर्मों की) है, जो दोनों की प्यार की ताकत को दर्शाती है. सारा और कृष की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात पिछले साल एक डेटिंग ऐप पर हुई. सारा ने बताया, 'मैंने कृष की फोटो देखी और तुरंत लगा कि ये वही इंसान है, जिसकी तलाश थी.' अगले ही दिन दोनों मिले और बातें करते-करते प्यार हो गया. सारा ने खुलासा किया कि वे सीरियस रिलेशनशिप चाहती थी, कैजुअल डेटिंग नहीं. साल भर डेटिंग के बाद दोनों ने साथ रहना शुरू किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saaraa Khan (@ssarakhan)

सारा बोलीं, 'साथ रहते ही लगा कि कृष मेरे पति हैं, लेकिन कोर्ट मैरिज ने इसे और मजबूत कर दिया.' कृष ने कहा, 'हमारी कहानी जेन-जेड वाली है- मॉडर्न, लेकिन सच्ची.' दिसंबर में दोनों ग्रैंड वेडिंग प्लान कर रहे हैं, जिसमें नाच-गाना और धूमधाम होगा. अब बात कृष पाठक की. 32 साल के कृष एक उभरते हुए अभिनेता और प्रोड्यूसर हैं. वे रामायण के फेमस एक्टर सुनील लहरी के बेटे हैं. सुनील ने 1980 के दशक में रामानंद सागर के महाकाव्य 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के दिलों में बसा है. 

स्ट्रगल से भरी रही कृष की जिंदगी

कृष का जन्म मुंबई में हुआ और उनका परिवार हिंदू है. उनकी मां का नाम भारती पाठक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील और उनकी पत्नी का तलाक हो गया था, इसलिए कृष को मुख्य रूप से मां ने ही पाला-पोसा. इस वजह से कृष शादी के आइडिया से कभी दूर रहे, लेकिन सारा ने उन्हें बदल दिया. कृष की जिंदगी स्ट्रगल से भरी रही. कॉर्पोरेट जॉब करने के बाद वे एक्टिंग में आए. पहले वे मॉडलिंग से शुरू हुए और लेज चिप्स के ऐड में नजर आए. फिर 2016 में स्टार प्लस के शो 'पीओडब्ल्यू: बंधी युद्ध के' में अयान खान का रोल किया, जो काफी पॉपुलर हुआ.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saaraa Khan (@ssarakhan)

इसके बाद 'ये झुकी झुकी सी नजर' (2022) में भी दिखे. वे म्यूजिक वीडियो 'जियूं कैसे' और 'डर डर जाऊं' में भी नजर आ चुके हैं. सोनी टीवी के 'परवरिश' में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी किया. बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की बात करें, तो पहले उनका वजन 105 किलो था. इंडस्ट्री में आने से पहले 5 महीनों में 35 किलो कम किया! वे नॉन-वेजिटेरियन हैं और एनिमल लवर भी. सारा की पहली शादी 2010 में 'बिग बॉस' हाउस में अली मर्चेंट से हुई थी, लेकिन सिर्फ एक साल बाद 2011 में तलाक हो गया.