Pawan Singh and Jyoti Singh Controversy: पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्तों में जारी तल्खियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. समय-समय पर दोनों को लेकर खबर सामने आती रहती है. दोनों का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. वही रिश्तों में जारी उहापोह के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंची थी, जिसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. वही अब पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पीएम मोदी से भावुक अपील की है और कहा है कि मेरे सिंदूर की भी इज्जत रखी जाए, लाज रखी जाए.
गौरतलब है कि रिश्तों में जारी कलह को शांत करने के लिए भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ स्थित उनके आवास पर उनसे मिलने पहुंची थी, लेकिन वहां पुलिस पहुंच गई और ज्योति के अपने साथ ले गयी. ज्योति ने आरोप लगाया कि पवन सिंह रिश्तों को लेकर गंभीर नहीं है और वो लगातार उसे इग्नोर कर रहे हैं. इतना ही नहीं ज्योति ने पवन सिंह पर अपने परिजनों का अपमान करने का भी आरोप लगाया था. वही इस पुरे मामले में पवन सिंह ने ज्योति पर पलटवार करते हुए कहा कि ज्योति को चुनाव के वक्त ही रिश्तों की बात क्यों याद आती है और ये पूरी कोशिश उसके इमेज को गिराने के लिए है.
वही अब ज्योति सिंह ने इस पुरे मामले में पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. ज्योति सिंह ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. क्या मैं समाज की बेटी नहीं हूं? मेरे सिंदूर का क्या? क्या मेरा सिंदूर मायने नहीं रखता है? तो मैं आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से सवाल करती हूं कि मेरे सिंदूर का क्या? मेरे मान-सम्मान का क्या? मेरे सिंदूर के लिए कुछ नहीं होगा? क्या मैं यूपी की बेटी नहीं हूं. बिहार की बहू नहीं हूं? हमारे सिंदूर की भी इज्जत रखी जाए, लाज रखी जाए.
Lucknow, Uttar Pradesh: Actor and singer Pawan Singh's wife, Jyoti Singh, says, "I went to meet Pawan at his residence on October 5... The guard denied us entry upstairs. The administration told us to go to the police station, but I refused..." pic.twitter.com/Qu8jM22mww
— IANS (@ians_india) October 8, 2025
गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से किस्मत आज़माई थी, हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान वो अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चुनाव प्रचार करते नज़र आए थे और ज्योति सिंह ने लोगों से पवन सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. उस समय दोनों को साथ में देखकर समर्थकों ने दोनों के बीच सुलह होने की उम्मीद भी जताई थी, लेकिन चुनाव ख़त्म होने के बाद से ही दोनों में फिर से मनमुटाव देखने को मिल रहा है.