Son Of Sardaar 2 Teaser Out: अजय देवगन का पंजाबी स्वैग और कॉमेडी का तड़का, 'सन ऑफ सरदार 2' का धमाकेदार टीजर हुआ आउट
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का धमाकेदार टीजर आखिरकार 26 जून 2025 को रिलीज हो गया है. इस टीजर ने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है और सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर झूम रहे हैं. 2012 में आई सन ऑफ सरदार की सीक्वल के रूप में यह फिल्म जस्सी सिंह रंधावा के किरदार को नए अंदाज में पेश करती है.

Son Of Sardaar 2 Teaser Out: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का धमाकेदार टीजर आखिरकार 26 जून 2025 को रिलीज हो गया है. इस टीजर ने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है और सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर झूम रहे हैं. 2012 में आई सन ऑफ सरदार की सीक्वल के रूप में यह फिल्म जस्सी सिंह रंधावा के किरदार को नए अंदाज में पेश करती है. अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और कुब्रा सैत जैसे सितारे इस फिल्म को और भी खास बना रहे हैं.
'सन ऑफ सरदार 2' का धमाकेदार टीजर हुआ आउट
टीजर में अजय देवगन का पंजाबी स्वैग और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है. डायलॉग "पाजी कभी हंस भी लिया करो" फैंस के बीच पहले ही हिट हो चुका है. टीजर में पंजाब से स्कॉटलैंड तक की कहानी की झलक दिखाई गई है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का शानदार मिश्रण है. जस्सी इस बार स्कॉटलैंड में अपनी पत्नी को मनाने जाता है, लेकिन वहां फंस जाता है एक माफिया वॉर और अनोखे सरदार वेडिंग के बीच. टीजर में रंग-बिरंगे किरदार, जोरदार बैकग्राउंड म्यूजिक और अजय का दमदार लुक फैंस को बांधे रखता है.
फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है. टीजर को काजोल की फिल्म माँ के साथ डिजिटल रूप से रिलीज किया गया और 27 जून से यह सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग के लिए उपलब्ध होगा. फैंस अजय के पंजाबी लुक और मूंछों वाले स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं. पोस्टर में अजय टैंक पर बैठे नजर आए, जो उनके किरदार की बिंदास छवि को दर्शाता है.
25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी. फैंस का कहना है कि अजय की यह कॉमेडी फिल्म 2012 की फिल्म की तरह ही दर्शकों का दिल जीतेगी. टीजर ने फिल्म के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं और अब दर्शक इस धमाकेदार मनोरंजन का इंतजार कर रहे हैं.
Also Read
- Diljit Dosanjh Film Sardar Ji 3: पाकिस्तान में रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म 'सरदार जी 3', फैंस ने बताया 'शर्मनाक'
- Arjun Kapoor Birthday: ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने किया अर्जुन कपूर को बर्थडे विश, एक्स बॉयफ्रेंड की कर दी ऐसी वीडियो शेयर!
- ‘सिख भाई हैं, किसी से नहीं डरते', सरदार जी 3 विवाद पर दिलजीत दोसांझ की तरफ से खुलकर बोलीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान