Sardaar Ji 3 Controversy: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टीवी होस्ट नादिया खान ने दिलजीत दोसांझ और उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स की तारीफ की है. भारत में भारी विरोध के बावजूद फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर को शामिल करने और इसे रिलीज करने के फैसले को नादिया ने ‘शानदार’ बताया. यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, लेकिन 27 जून को पाकिस्तान और कई दूसरे देशों में रिलीज हो रही है.
नादिया खान ने अपने शो में कहा, '27 जून को हनिया आमिर के साथ ‘सरदार जी 3’ रिलीज हो रही है. दिलजीत और फिल्म मेकर सिख हैं, वे किसी से नहीं डरते. यह शानदार है.' उन्होंने दिलजीत को भारत का सबसे बड़ा स्टार बताते हुए कहा, 'ट्रेलर में हनिया हर जगह हैं. दिलजीत ने चुपचाप यह काम किया. भारत में लोग उन्हें देशद्रोही कह रहे हैं, लेकिन वे हर परिणाम के लिए तैयार हैं. मैं चाहती हूं कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो.' नादिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर 23 जून को रिलीज हुआ, जिसमें हनिया आमिर एक भूत शिकारी के किरदार में नजर आ रही हैं. यह ट्रेलर दिलजीत के इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद विवादों में घिर गया. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. FWICE ने दिलजीत और निर्माताओं को ब्लैकलिस्ट करने और उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग की. AICWA ने दिलजीत के सोशल मीडिया अकाउंट और शो पर प्रतिबंध की मांग की.
Diljit is getting full support from his country Pakistan. pic.twitter.com/FpASSzhA0W
— Incognito (@Incognito_qfs) June 26, 2025
दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को बताया, 'फिल्म की शूटिंग फरवरी में हुई थी, जब सब कुछ ठीक था. पहलगाम हमले के बाद स्थिति बदल गई. निर्माताओं ने भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया, क्योंकि उनका बहुत पैसा लगा है.' निर्माताओं ने 24 जून को बयान जारी कर कहा, 'फिल्म की शूटिंग हमले से पहले हुई थी. हम देश की भावनाओं का सम्मान करते हैं और भारत में फिल्म रिलीज नहीं करेंगे.'
‘सरदार जी 3’ एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें दिलजीत और हनिया एक यूके मैनशन में भूत भगाते नजर आएंगे. नीता बाजवा भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म 27 जून को पाकिस्तान, यूके, कनाडा और मध्य पूर्व में रिलीज होगी. भारत में ट्रेलर यूट्यूब पर जियो-ब्लॉक है, लेकिन गाने उपलब्ध हैं.