Arjun Kapoor Birthday: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भले ही अब साथ न हों, लेकिन उनकी दोस्ती आज भी कायम है. 26 जून 2025 को अर्जुन कपूर के 40वें जन्मदिन पर मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक खास बर्थडे नोट भी लिखा, जिसने फैंस का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरी.
ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने किया अर्जुन कपूर को बर्थडे विश
मलाइका द्वारा शेयर किए गए इस कैंडिड वीडियो में अर्जुन की कुछ पुरानी और मजेदार यादें शामिल हैं, जो उनके रिश्ते की गर्मजोशी और दोस्ताना अंदाज को दर्शाती हैं. वीडियो में अर्जुन के हंसमुख और बिंदास अंदाज की झलक दिखती है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आया. मलाइका ने अपने नोट में लिखा, "हैप्पी बर्थडे अर्जुन! तुम्हारी मुस्कान और पॉजिटिव एनर्जी हमेशा सबसे खास है. इस साल तुम और चमको, ढेर सारी खुशियां और सफलता तुम्हारा इंतजार कर रही है." इस संदेश में मलाइका की सच्ची शुभकामनाएं और उनके बीच की गहरी दोस्ती साफ झलकती है.

malaika arora post social media
2022 में दोनों हो गए थे अलग
अर्जुन और मलाइका की लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रही है. दोनों ने 2018 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, लेकिन 2022 में दोनों अलग हो गए. इसके बावजूद दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के लिए सम्मान और स्नेह बनाए रखा. मलाइका का यह जेस्चर दर्शाता है कि ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती और अच्छे रिश्ते कायम रखे जा सकते हैं. फैंस ने इस वीडियो और नोट को खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर दोनों की तारीफ की.
अर्जुन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी बिजी हैं. उनकी हालिया फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया और वह जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे. मलाइका भी अपने करियर और फिटनेस ब्रांड के साथ धमाल मचा रही हैं. दोनों सितारों की यह खास बॉन्डिंग फैंस के लिए एक मिसाल है कि रिश्ते भले बदल जाएं, लेकिन प्यार और सम्मान हमेशा बरकरार रह सकता है. मलाइका का यह प्यारा बर्थडे विश निश्चित रूप से अर्जुन के लिए खास तोहफा रहा होगा.