menu-icon
India Daily

गुलनाज खान कौन हैं? स्मृति मंधाना को छोड़ इस कोरियोग्राफर पर लट्टू थे पलाश? अब दी सफाई

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन होते ही सोशल मीडिया पर कई गलत अफवाहें फैल गईं. कोरियोग्राफर गुलनाज़ खान ने इन दावों को पूरी तरह नकारते हुए सफाई दी. दोनों परिवार मेडिकल इमरजेंसी से उबरने के बाद नई तारीख जल्द तय करेंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gulnaaz Khan -India Daily
Courtesy: Instagram

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी लेकिन एक अचानक मेडिकल इमरजेंसी के कारण यह समारोह बीच में ही रुक गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं. इनमें कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी और गुलनाज़ खान के नाम भी बिना वजह जोड़े जाने लगे. जब ये आरोप तेजी से फैलने लगे तो गुलनाज ने सार्वजनिक रूप से सफाई देकर सफाई दी है.

गुलनाज की इंस्टाग्राम स्टोरी ने उन सभी अटकलों पर रोक लगाने की कोशिश की जो पिछले दो दिनों से वायरल हो रही थीं. उन्होंने लिखा, 'मैंने देखा है कि मेरे और मेरी दोस्त नंदिका के बारे में बहुत सारे अंदाजे और झूठे दावे किए जा रहे हैं इसलिए मैं यह साफ करना चाहती हूं कि हम इस मामले में शामिल लोग नहीं हैं. सिर्फ इसलिए कि हम किसी को सोशली जानते हैं या उनके साथ हमारी कोई फोटो है इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनके पर्सनल मामलों से जुड़े हैं. प्लीज बातों का सम्मान करते हुए किसी नतीजे पर न पहुंचें. हम आपकी समझ और सपोर्ट की तारीफ करते हैं.'

स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ते ही रोकी शादी

शादी में अचानक रुकावट तब आई जब स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए. उन्हें तुरंत सांगली के सर्वहित अस्पताल में ले जाया गया. इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और एंजियोग्राफी में कोई ब्लॉकेज नहीं दिखा. अगले दिन यानी 24 नवंबर को उन्हें छुट्टी दे दी गई. हालांकि इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे तनाव में डाल दिया. शादी का कार्यक्रम जहां खुशी के माहौल में चल रहा था वह अचानक चिंता में बदल गया.

Gulnaaz Khan
Gulnaaz Khan Instagram

पलाश मुच्छल भी पहुंचे अस्पताल

श्रीनिवास की बीमारी के एक दिन बाद पलाश मुच्छल की तबीयत भी बिगड़ गई. उन्हें सीने में दर्द, सांस फूलने और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया. उनकी कजिन नीति टाक ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की कि वे बिना वजह पलाश को दोषी न ठहराएं. उन्होंने लिखा, 'पलाश आज बहुत गंभीर हालत से गुजर रहे हैं आप सभी को सच जाने बिना पलाश को गलत नहीं मानना चाहिए उनके लिए प्रार्थना करें.'

पलाश की मां अमिता मुच्छल ने बताया कि श्रीनिवास की तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार बेहद परेशान था. इसी वजह से पलाश ने खुद शादी रोकने पर जोर दिया. हल्दी की रस्में पूरी हो चुकी थीं लेकिन वह समारोह आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं थे. अमिता ने बताया कि भावुक पलाश रो पड़े थे और मानसिक तनाव के कारण उन्हें भी अस्पताल में निगरानी में रखना पड़ा. उनकी बहन पलक मुच्छल भी अस्पताल पहुंचीं और उनका हालचाल लिया.