menu-icon
India Daily

Sky Force Trailer Out: अक्षय कुमार और वीर पहारिया की 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर आउट, पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते दिखें खिलाड़ी

Sky Force Trailer Out: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Sky Force' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को रोमांचित करने वाला है. इस ट्रेलर में 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध की कहानी दिखाई गई है, जिसमें अक्षय और वीर पहारिया भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के रूप में नजर आएंगे.

princy
Edited By: Princy Sharma
Sky Force Trailer Out: अक्षय कुमार और वीर पहारिया की 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर आउट, पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते दिखें खिलाड़ी
Courtesy: Twitter

Sky Force Trailer Out: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Sky Force’ का  ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और यह ट्रेलर दर्शकों को हद से ज्यादा रोमांचित करने वाला है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहारिया भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के रूप में आसमान में दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आएंगे.

रविवार को रिलीज हुए ट्रेलर में 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध की कहानी पेश की गई है. अक्षय कुमार भारतीय वायुसेना के अधिकारी के तौर पर एक नायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, वीर पहारिया अपनी पहली फिल्म में एक युवा वायुसेना अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे.

ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार द्वारा पाकिस्तान को भारत के पहले एयर स्ट्राइक की चेतावनी देते हुए शुरू होती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वीर पहारिया का किरदार एक हवाई हमले के दौरान लापता हो जाता है और अक्षय को यकीन होता है कि वह पाकिस्तान में फंसा हुआ है और अब उसे बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ उन्हीं की है. ट्रेलर के मुताबिक, सारा अली खान और वीर के प्यार का लव एंगल भी नजर आएगा.

क्या है खास फिल्म में?

‘Sky Force’ में भारत के पहले और सबसे बड़े एयर स्ट्राइक की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में भारतीय वायुसेना के जवानों की वीरता, भावना और देशभक्ति को पूरी तरह से उजागर किया गया है. फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के पहले पोस्टर के साथ नए साल का स्वागत किया था. पोस्टर में अक्षय कुमार और वीर पहारिया दोनों भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के रूप में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के बारे में बताया गया कि यह भारत के पहले हवाई हमले की सच्ची और अनकही कहानी है.

फिल्म का निर्देशन और रिलीज

‘Sky Force’ का निर्देशन संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म के निर्माता दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक हैं. फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.