मुंबई: टीवी के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी और उनकी वाइफ नेहा स्वामी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. अर्जुन, जो 'मिले जब हम तुम', 'नागिन' और 'इश्क में मरजावां' जैसे शोज से फेमस हुए, नेहा के साथ लव एट फर्स्ट साइट का अनुभव किया. दोनों की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी कपल्स में से एक है. 2026 में दोनों अपनी शादी के 13 साल पूरे कर चुके हैं और उनका बेटा अयान अब 11 साल का हो गया है. आइए जानते हैं उनकी रिलेशनशिप की पूरी टाइमलाइन...
दोनों की मुलाकात करीब 21-22 साल पहले हुई थी. एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड ने उन्हें इंट्रोड्यूस करवाया. अर्जुन को नेहा की सादगी, लंबे बाल और ग्रेसफुल पर्सनैलिटी पहली नजर में ही पसंद आ गई. अर्जुन ने बताया कि वो तुरंत समझ गए थे कि नेहा ही उनकी लाइफ पार्टनर हैं. लेकिन नेहा थोड़ी शाई और रिजर्व्ड हैं, इसलिए उन्हें नेहा को समझने और करीब आने में टाइम लगा. शुरुआत में नेहा थोड़ी हिचकिचाहट दिखाती थीं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों अच्छे फ्रेंड्स बन गए. कई बार मिलने के बाद वो डेटिंग पर जाने लगे.
कुछ सोर्स के मुताबिक अर्जुन ने सिर्फ चौथी डेट पर ही नेहा को प्रपोज कर दिया था. हालांकि नेहा ने हां कहने में थोड़ा टाइम लिया. प्रपोजल की डेट मार्च के आसपास बताई जाती है. नेहा ने खुद कहा है कि अर्जुन की मैच्योरिटी और केयरिंग नेचर ने उन्हें इंप्रेस किया. लंबे डेटिंग पीरियड के बाद दोनों ने 20 मई 2013 को शादी कर ली. शादी मुंबई के जुहू में इस्कॉन टेंपल में ट्रेडिशनल हिंदू रीति-रिवाज से हुई. संगीत सेरेमनी 19 मई को ग्रैंड तरीके से हुई, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए. अर्जुन व्हाइट शेरवानी और रेड पगड़ी में हैंडसम लग रहे थे, जबकि नेहा रेड साड़ी में ब्राइडल ग्लो के साथ खूबसूरत दिखीं. शादी के बाद रिसेप्शन भी धूमधाम से हुआ.
शादी के दो साल बाद जनवरी 2015 में दोनों के घर बेटे अयान का जन्म हुआ. अयान अब उनकी लाइफ का सेंटर है. अर्जुन और नेहा अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली मोमेंट्स शेयर करते हैं. नेहा, जो पहले मॉडलिंग करती थीं, अब होममेकर और कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अर्जुन की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ हैं. हाल ही में अर्जुन के ससुर का निधन हो गया है, जिसके चलते उनके घर में हर कोई दुखी है.
अर्जुन कहते हैं कि नेहा ने उनकी लाइफ में स्टेबिलिटी लाई है. दोनों की बॉन्डिंग फ्रेंडशिप, रिस्पेक्ट और साथ बढ़ने पर बेस्ड है. छोटी-मोटी लड़ाइयां होती हैं, लेकिन वो जल्दी सॉल्व कर लेते हैं. नेहा अर्जुन की फोन एडिक्शन को छोड़कर सबकुछ परफेक्ट मानती हैं. कपल अक्सर वैकेशन पर जाते हैं और एक-दूसरे को सरप्राइज देते रहते हैं.